Tuesday - 30 July 2024 - 10:00 AM

हमास ने कैसे किया हमले का प्लान, इसराइल को भनक तक नहीं लगी?

जुबिली न्यूज डेस्क 

जिस तरीके से हमास ने इसराइल पर हमला किया,  इसराइल को भनक तक नहीं लगने दिया. हमास का हमला था ही इतना व्यापक और अभूतपूर्व. इसराइल पर हज़ारों रॉकेट से हमले के साथ हमास के चरमपंथियों ने ज़मीन से भी धावा बोला. गज़ा को इसराइल से अलग करने वाली बाड़ को कई जगहों पर तोड़ते हुए इसराइल में घुस आए. हमास की तरफ़ से ऐसा घातक हमला पूरी पीढ़ी ने नहीं देखा था.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू हमास के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान करने के साथ ये भी कह चुके हैं कि उनके दुश्मनों को हमले की भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. हमले की पूरी भयावहता, मृतकों और घायलों की तस्वीरों और वीडियो के साथ सोशल मीडिया में चारों तरफ फैली हुई हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमास के चरमपंथी, सैनिकों और आम नागरिकों को बंधक बनाते दिख रहे हैं. गज़ा का ये वीडियो सामने आने के बाद इसराइल का ग़ुस्सा और भी भड़क उठा.

हमास के हमले के कुछ घंटों के भीतर ही इसराइल ने गज़ा पर जवाबी हमले शरू कर दिए. इसमें कई फ़लस्तीनी नागरिकों की मौत हुई. इसराइली सेना की अगली योजना है, गज़ा पर ग्राउंड अटैक का. लेकिन इसराइल के पिछले सैन्य ऑपरेशन की तरह गज़ा पर अगला अटैक इतना आसान नहीं होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि गज़ा में हमास ने कई इसराइयली सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना रखा है.

पिछले कुछ महीनों से फ़लस्तीन के सशस्त्र विद्रोही गुटों और इसराइल के बीच तनाव बढ़ रहा था, उसे किसी बड़े धमाके की आशंका गहरा रही थी. लेकिन जिस पैमाने पर हमास के आर्म्ड विंग ने इसे अंजाम दिया, वो आशंका से भी ज्यादा चौंकाने वाला था. दोनों के बीच बढ़ते तनाव की एक बड़ी वजह है, वेस्ट बैंक. यरुशलम और जॉर्डन बॉर्डर के बीच ये वो इलाक़ा है, जिस पर इसराइल और फ़लस्तीन दोनों ही नियंत्रण बढ़ाने की कोशिश में हैं.

इसराइली सेना ने मारे दर्जनों छापे 

वेस्ट बैंक पर 1967 से ही इसराइल का कब्ज़ा है. लेकिन फ़लस्तीन के प्रतिरोध के बाद यहाँ पूरे साल हिंसक घटनाएं और झड़पें होती रहती हैं.वेस्ट बैंक के जेनिन और नेबुल्स शहरों से बाहर रहने वाले सशस्त्र फ़लस्तीनी नागरिकों ने इसराइली सैनिकों और यहूदी बस्तियों पर हमले किए. इसराइली सेना ने यहां दर्जनों छापे मारे. साथ ही हथियारों से लैस नागरिक फ़लस्तीनी गांवों के ख़िलाफ़ ग़ुस्से में गै़र-क़ानूनी कार्रवाइयां करते रहे. दक्षिणपंथी इसराइली सरकार में जो कट्टर राष्ट्रवादी लोग हैं, वो ये दावा बार-बार दोहराते हैं कि उनके कब्ज़े वाला पूरा इलाक़ा यहूदियों का है.ऐसे में किसी को अंदाजा भी नहीं था कि हमास ग़ज़ा से इतने सुनियोजित तरीके से ऐसा बड़ा हमला करेगा.

हमले के लिए छुट्टी का ही दिन क्यों चुना

हमले के बाद इसराइल की ख़ुफ़िया एजेंसियों की नाकामी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुके हैं. इसराइली लोग मानते हैं कि जासूसों और एजेंट्स के इतने बड़े नेटवर्क और पूरे इलाक़े में हाइटेक सर्विलांस से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित है. लेकिन इसराइली ख़ुफ़िया एजेंसियों की आंख में धूल झोंकते हुए हमास ने हमले के लिए शबात यानी यहूदियों की धार्मिक छुट्टी का दिन चुना. ये दिन इसराइली लोगों के लिए प्रार्थना और आराम फरमाने का होता है.

हमले को लेकर हमास ये बयान जारी कर चुका है कि उसने ये कार्रवाई यरूशलम की मस्जिद पर बढ़ते ख़तरे की वजह से की. पिछले हफ़्ते ही कुछ यहूदियों ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर में जाकर प्रार्थना की. ये मस्जिद मुस्लिमों के लिए मक्का और मदीना के बाद तीसरी सबसे पवित्र जगह है. अल-अक्सा मस्जिद का यही परिसर यहूदियों के लिए भी पूजनीय है. यहूदी इसे ‘टेंपल माउंट’ कहते हैं. हालांकि सुनने में ये अटपटा लगेगा, लेकिन ख़ुद इसराइल ने यहाँ यहूदी प्रार्थना पर पाबंदी लगा रखी है. ऐसा इसलिए क्योंकि फ़लस्तीनी इस बात से भड़कते हैं.

इसके बावजूद, अगर यरूशलम में लगातार चल रहे राष्ट्रवादी और धार्मिक संघर्षों के लिहाज से देखें, तो यहां कोई अभूतपूर्व तनाव नहीं दिख रहा था. हमास के जटिल हमले को देखा जाए, तो भी ये लगता है कि ये यरूशलम में पिछले हफ्ते हुए घटनाओं पर प्रतिक्रिया भर नहीं थी. बल्कि इतने व्यापक हमले को सुनियोजित करने में महीने भर से ज्यादा का वक़्त लगा होगा.

ये भी पढ़ें-‘हमास के हर ठिकाने पर इजरायल का कड़ा ACTION…नेतन्याहू ने चेताया, बोले-हम मलबे में बदल देंगे

आज अगर इसराइल और फ़लस्तीन एक बार फिर से आमने सामने की जंग में हैं, तो इसकी वजहें काफ़ी गहरी हैं. भले ही दोनों के बीच गहराते संघर्ष की सुर्खियां अंतरराष्ट्रीय समाचारों में नहीं थी, लेकिन ये लगातार बढ़ रहा था.

इस जटिल समस्या की जड़ में है, भूमध्यसागर और जॉर्डन नदी के बीच की जमीन पर नियंत्रण की कोशिश, जिसे लेकर यहूदी और अरबी लोगों के बीच के एक सदी से संघर्ष चल रहा है. ये विवाद आज तक अनसुलझा है. इस बीच जिस तरह से हमले और हिंसा की घटनाएं हो रही है, इससे ये विवाद और गहरा रहा है. इससे एक बात साफ है, किसी भी मुद्दे को लंबे समय तक सड़ने के लिए छोड़ दिया जाए, तो हिंसा और रक्तपात को रोका नहीं जा सकता.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com