न्यूज़ डेस्क
तमिलनाडु के कोयम्बटूर में भारी बारिश कहर बन कर गिर रही है। बताया जा रहा है भारी बारिश की वजह से यहां तीन मकान जमीदोज हो गए। मेट्टुपालयम में सोमवार सुबह हुए इस हादसे में अब तक 12 शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। ऐसे में मलबे के नीचे अभी और लोगों के दबे होने आशंका जताई जा रही है।
पिछले कई दिनों से मेट्टूपालयम में भारी बारिश हो रही है। इसी वजह से कहीं कहीं भूस्खलन और पेड़ों के उखड़ने की भी जानकारी मिली है। भारी बारिश के चलते निलगिरि माउंटेन रेल ने दो दिनों के लिए पूरी तरह से ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी है। इसे दो दिसंबर से बंद कर दिया गया है।
वहीं, इस घटना पर पुलिस ने बताया कि तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में भारी बारिश की वजह से चार घरों की दीवार गिरने से चार महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के कारण एक निजी परिसर की दीवार जर्जर हो गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
इसके अलावा भारी बारिश की वजह से चेन्नई के कोराट्टूर में कई घरों में पानी घुस गया है। सड़कों पर भारी जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Tamil Nadu: Water entered houses in Chennai, streets left waterlogged after the city received heavy rainfall last evening. Visuals from Korattur in Chennai. pic.twitter.com/wFTGFVjy3r
— ANI (@ANI) December 2, 2019
बता दें कि तमिलनाडु के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन और बारिश होने का पुर्वानुमान जताया है।