Friday - 24 March 2023 - 3:08 AM

देवरिया में भीषण सड़क होदसा, तीन की मौत, एक गंभीर

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुकान से टकरा गया। इसमें दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस के अलावा आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

मदनपुर थाना स्थित बरांव चौराहे पर सुबह करीब पौने आठ बजे सरकारी देसी शराब की दुकान के निकट सेल्समैन अशोक यादव, दुकानदार सुधीर सिंह, पतरु सहित करीब छह लोग अलाव सेंक रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरहज की ओर से आ रही ट्रेलर अचानक अनियंत्रित हो गई और बहसुआं गांव निवासी साइकिल सवार पारस पांडेय पुत्र रामजी पांडेय को टक्कर मार दी।

अलाव सेंक रहे लोग जब तक कुछ समझ पाते ट्रेलर उनकी ओर घूम गई और अशोक मद्धेशिया की दुकान से जा टकराई। जिसमें अलाव सेंक रहे बहसुआं गांव निवासी गौरी गोंड़ (60) पुत्र सूर्यनाथ, सुनील मद्धेशिया (45) पुत्र लालसाहब ट्रेलर के पहिया के नीचे आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-सॉल्वर गैंग को लेकर बड़ा खुलासा, सीआरपीएफ का सिपाही शामिल

जबकि पारस पांडेय की रास्ते में मौत हो गई।हादसे में ड्राइवर भी बुरी तरह से घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने घंटों जद्दोजहद के बाद जेसीबी आदि से नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाया। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर के नीचे एक के फंसे होने की सूचना थी।

ये भी पढ़ें-किसने की राहुल गांधी की शंकराचार्य से तुलना?

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com