Tuesday - 29 October 2024 - 7:37 PM

High Court Decision: CBI करेगी लापता हुए 8 लोगों की जांच

लखनऊ। डेढ़ साल पहले उत्तराखंड से इनोवा गाड़ी समेत लापता हुए 8 लोगों को अब सीबीआई ढूंढेगी। हाईकोर्ट की नैनीताल पीठ के निर्देश के बाद सीबीआई ने लखनऊ में केस दर्ज किया है। यह केस पहले उत्तराखंड के चमोली जिले के गोविंद घाट में दर्ज किया गया था।

अब इसी एफआईआर को सीबीआई ने अपने यहां रजिस्टर किया है। जानकारी के अनुसार पंजाब से एक इनोवा कार में सवार कुलवीर सिंह, हरकेवल सिंह, पाला सिंह, गोरा, जसबीर सिंह, इकबाल सिंह और परमजीत सिंह हेमकुंड साहिब की यात्रा करने उत्तराखंड आए थे। कार को ड्राइवर मंदेशा सिंह चला रहा था।

मंदेशा ने फोन पर पंजाब में अपने साथी को बताया कि वे लोग श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा करके गोविंद घाट पहुंच चुके हैं। चार दिन बाद भी जब ये लोग घर वापस नहीं पहुंचे तो परिजनों ने चमोली जिले के गोविंद घाट में 11 जुलाई 2017 को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया।

न्यायालय को बताया गया था कि तयापाल में नदी में कार के गिरने से सभी की मौत हो गई। लेकिन न तो किसी की लाश मिली और न ही गाड़ी बरामद की गई। बरामदगी के नाम पर कुछ के आधार कार्ड और कुछ अन्य सामान मिला। न्यायालय ने 18 दिसंबर 2018 को सीबीआई को इस मामले की जांच के निर्देश दिए थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com