Wednesday - 10 January 2024 - 5:58 PM

जब सुनवाई की दौरान-लाल लाल होठों पे गोरी किसका नाम है… गाने लगा ये शख्स

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ने 5 जी नेटवर्क के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जूही चावला की याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई। हालांकि यह सुनवाई ऑनलाइन हुई लेकिन इस दौरान सुनवाई को तीन बार रोकना पड़ा है।

दरअसल ऑनलाइन सुनवाई के दौरान जूही चावला भी शामिल थी लेकिन इसी दौरान किसी ने उनको देखते ही 1993 की फिल्म हम हैं राही प्यार के का एक लोकप्रिय गीत, घूंघट की आड़ से दिलबर का… गाने लगा।

इसके बाद न्यायमूर्ति जे आर मिधा ने कहा कि कृपया इसे म्यूट करें”, जबकि जूही चावला की ओर से पेश वकील दीपक खोसला ने कहा, कि मुझे आशा है कि इसे किसी प्रतिवादी द्वारा हटाया नहीं जाएगा। इसके बाद एक बार किसी अन्य बॉलीवुड गीत को गाकर इसे फिर से बाधित किया गया था।

सुनवाई के दौरान एक अन्य प्रतिभागी ने फिर से उनकी फिल्म का गाना गाय। इस बार लाल लाल होठों पे गोरी किस्का नाम है… है की आवाज कोर्ट रूम में गूंजी। हालांकि इसे सुनवाई से हटा दिया गया। गाने का सिलसिला यहीं तक नहीं रुका।

आगे किसी ने ‘मेरी बन्नो की आएगी बारात.. की बोल गाया। इसके बाद कोर्ट ने इसपर सख्त एक्शन लेते हुए व्यक्ति की पहचान कर अवमानना नोटिस जारी करने का आदेश दिया। अदालत ने दिल्ली उच्च न्यायालय के आईटी विभाग को उस व्यक्ति की पहचान करने और आवश्यक कार्रवाई के लिए दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी देने को भी कहा।

कोर्ट भी नहीं पता कि यह व्यक्ति कौन था। इसीलिए कोर्ट मास्टर को कहा गया कि इस मामले में पुलिस को शिकायत करें और पता लगाइए व्यक्ति कौन है। कोर्ट ने कहा कि हम इसके खिलाफ नोटिस इशू कर रहे है। बताया जा रहा है कि आरोपी शख्स ना ही कोई वकील था और ना ही पत्रकारों में से था।
जानकारी के मुताबिक एक शख्स बोलने लगा कहां कहां हैं जूही मैडम, कहां है?? दिखाई नहीं दे रही कहां हैं जूही मैडम… इसके बाद इस शख्स ने देर किये बगैर गाने लगा कि घूंघट की आड़ में दिलबर का… ये देकर फौरन कोर्ट मास्टर ने उसे वर्चुअल हियरिंग से हटाया लेकिन उसने फिर से दोबारा ज्वाइन कर लिया। इसके बाद उसने दूसरा गाना लाल लाल होठों पे गोरी तेरा नाम है गाया इसके बाद फिर से उसे हटाया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com