Wednesday - 31 July 2024 - 12:05 PM

26वां सबसे बड़ा बैंक बना HDFC, M-CAP ने छुआ 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। HDFC BANK लिमिटेड का मार्केट कैप गुरुवार को 100 बिलियन डॉलर आंकड़े को पार कर गया है। इस तरह एचडीएफसी बैंक यह मुकाम हासिल करने वाली देश की तीसरी कंपनी बन गई है। यह कंपनी अब 100 बिलियन डॉलर एम कैप वाली कंपनियों की सूची में आ गई है।

अभी इस सूची में 140.74 बिलियन डॉलर एम-कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) टॉप पर और दूसरे स्थान पर 114.60 बिलियन डॉलर के एम-कैप के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) है।

इस मुकाम को हासिल करने के बाद एचडीएफसी बैंक अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में 110वें स्थान पर आ गया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार अभी इस सूची में 109 ऐसी कंपनियां हैं, जिनका मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।

दुनिया भर में 100 बिलियन डॉलर से अधिक मार्केट कैप वाले सबसे मूल्यवान बैंकों और फाइनेंशियल कंपनीज की बात करें, तो एचडीएफसी बैंक का स्थान 26वां आता है।

निवेशक कंपनी से मुनाफे वाले प्रदर्शन करने को बनाए रखने की उम्मीद के चलते लगातार इसके शेयर खरीद रहे हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी 20 फीसदी ग्रोथ, एसेट क्वालिटी और बेहतर एडवांस ग्रोथ को स्टेबल बनाए रखेगी।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर गुरुवार सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का शेयर 0.72% या 9.30 रुपए की बढ़त के साथ 1301.65 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर कंपनी का फुल एम-कैप 7,12,757.24 करोड़ रुपए बना हुआ था।

ब्लूमबर्ग के अनुसार एचडीएफसी बैंक उच्च राजस्व व लाभ के लिए भारत के अर्द्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में शाखाएं बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। सितंबर 2019 के आंकड़ों के अनुसार बैंक की करीब 52% शाखाएं बड़े महानगरों और शहरी क्षेत्रों के अलावा अन्य जगहों पर थीं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com