Thursday - 11 January 2024 - 8:31 AM

हाथरस कांड: एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म से इनकार नहीं

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली/हाथरस। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Aiims) ने सीबीआई को दी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 19 वर्षीय हाथरस पीड़िता के साथ यौन उत्पीड़न से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यौन हिंसा के दौरान लगी चोटों के पैटर्न में काफी भिन्नताएं देखी जा सकती हैं।

ये खुलासा हाथरस की अदालत में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों के खिलाफ दायर सीबीआई की चार्जशीट से हुआ है। आरोपी के वकील ने बताया कि अदालत ने आरोप पत्र का संज्ञान लिया है।

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस द्वारा देखी गई 19 पन्नों की चार्जशीट बताती है कि डॉ. आदर्श कुमार की अगुवाई में एम्स के मल्टी इंस्टीट्यूशनल मेडिकल बोर्ड (एमआईएमबी) ने एजेंसी को अपनी रिपोर्ट पेश की है। डॉ. कुमार फोरेंसिक मेडिसीन एंड टॉक्सिकॉलोजी के प्रोफेसर हैं।

ये भी पढ़े: तो क्या सच में घातक है कोरोना का नया स्ट्रेन

ये भी पढ़े: कर्नाटक की सियासत में बन रहा है नया फसाना

एमआईएमबी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यौन उत्पीड़न की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। यौन हिंसा की घटना के दौरान लगी चोट के पैटर्न में काफी भिन्नताएं देखी जा सकती हैं। यह चोटों की पूर्ण अनुपस्थिति (अधिक बार) से लेकर गंभीर चोटों (बहुत दुर्लभ) तक हो सकती है।

इस मामले में चूंकि यौन उत्पीड़न के लिए रिपोर्टिंग या फोरेंसिक जांच में देरी हुई थी, इसलिए ये कारक जननांग की चोट के महत्वपूर्ण लक्षण दिखाई नहीं देने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

ये भी पढ़े: जम्मू कश्मीर के डीडीसी चुनाव में किसका लहराएगा परचम

ये भी पढ़े: छात्रों के विरोध के बीच एएमयू के प्रोग्राम में मोदी ने क्या कहा?

सीबीआई ने कहा कि एमआईएमबी ने यह भी पाया कि पीड़ित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ‘हाइमन’ में कई पुराने ‘हील्ड टीयर्स’ का भी उल्लेख है। सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि पीड़ित के मरते समय दिया गया बयान एक ‘महत्वपूर्ण सबूत’ था। ये अन्य सबूतों को सपोर्ट करता है और यह आरोपी संदीप, लवकुश, रवि और रामू के खिलाफ आरोप स्थापित करता है।

बता दें कि इस साल 14 सितंबर को हाथरस में चार उच्च- जाति के पुरुषों ने दलित महिला के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया था। इलाज के दौरान 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई थी।

पुलिस ने परिवार की मंजूरी के बिना पीड़िता का देर रात दाह संस्कार कर दिया था। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि अंतिम संस्कार ‘परिवार की इच्छा के अनुसार’ किया गया था।

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने न्यायिक हिरासत में बंद आरोपी संदीप, लवकुश, रवि और रामू की भूमिका की जांच की है और उनका गांधीनगर के फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी में विभिन्न परीक्षण किया गया।

सीबीआई ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था और इसे उसकी गाजियाबाद इकाई को सौंप दिया गया था। टीम ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज किए।

ये भी पढ़े: आखिर इस शादी की क्यों हो रही है चर्चा?

ये भी पढ़े: तो इस वजह से सुरेश रैना पर दर्ज हुआ मुकदमा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com