Sunday - 7 January 2024 - 4:58 AM

हाथरस : कैमरे में कैद हुई UP पुलिस की एक और शर्मनाक हरकत, देखें-VIDEO

जुबिली स्पेशल डेस्क

हाथरस कांड लगातार सुर्खियों में है। इस पूरे मामले पर योगी सरकार सवालों के घेरे में है। इतना ही नहीं इस पूरे मामले यूपी पुलिस का रवैया सवालों के घेरे में है। उधर सूबे की राजनीति में भी घमासान मच गया है। सपा, बसपा और कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है तो दूसरी इस पूरे मामले में पूरा विपक्ष सड़क पर उतर आया है।

कांग्रेस और सपा दोनों ने सड़क पर उतरकार योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है तो शुक्रवार को पश्चिम पंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी योगी सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है।

आलम तो यह है कि सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने भी पीडि़त परिवार के पास पहुंचने की कोशिश की लेकिन उनको वहां तक उनको पहुंचने से पहले ही यूपी पुलिस ने रोक लिया है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस के बाद तृणमूल कांग्रेस और पुलिस के बाद जमकर बवाल देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : गाँधी ऐसे फैशन है, जो आउटडेट ही नहीं हो रहे

यह भी पढ़ें :  बिहार चुनाव: इन चुनौतियों से कैसे पार पाएंगे नीतीश कुमार

यह भी पढ़ें : ग्राउंड में गैरमौजूद, मगर बिहार चुनाव के केंद्र में हैं लालू

जानकारी के मुताबिक इस दौरान धक्कामुक्की में सांसद डेरेक ओ’ब्रायन सड़क पर गिर पड़े तो टीएमसी की महिला सांसद प्रतिमा मंडल और ममता ठाकुर ने ब्लाउज फाड़े जाने का आरोप लगाया है।

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक न्यूज एजेंसी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर गौर करे तो डेरेक ओ’ब्रायन पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं उनके साथ पार्टी की महिला नेता भी हैं। इस दौरान पुरुष पुलिसकर्मी ही महिला नेता को हटाते हुए दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लालू यादव के सिग्नेचर ने कर दिया बिहार की सियासत को गर्म

यह भी पढ़ें : बिहार में ‘सेल्फी विद अस’ कैंपेने के जरिए क्या मांग रही हैं महिलाएं ?

इस दौरान डेरेक ओ’ब्रायन सड़क पर गिर पड़ते हैं। टीएमसी नेता ममता ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हम पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे थे, लेकिन पुलिस हमें नहीं जाने दे रही थी।

यह भी पढ़ें : एचआईवी को हराने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति का निधन

यह भी पढ़ें : कितनी महफूज है देश की राजधानी? 

यह भी पढ़ें :  दिग्गजों का कद और सियासत की नई दिशा तय करेगा उपचुनाव

हमने जाने की कोशिश की, महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज को खींचा और सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठी भी चलाई। वह गिर पड़ीं। पुरुष पुलिसकर्मियों ने उन्हें छुआ। यह शर्मनाक है। कुल मिलाकर देखा जाये तो यूपी पुलिस का इस तरह का बर्ताव लगातार सवालों के घेरे में है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com