जुबिली स्पेशल डेस्क
बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद पूरे बिहार में सनसनी मच गई है।
सन ऑफ मल्लाह के नाम से प्रसिद्ध मुकेश सहनी के पिता का शव घर के अंदर मिला है। ये घटना दरभंगा जिले के बिरौल थानाक्षेत्र स्थित अफजला इलाके में हुई है, जहां पर उनकी बेरहमी से मौत की नींद सुला दी गई है।
सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसे देखने से पता चल रहा है कि उनके ऊपर धारदार हथियार से कई घातक वार किए गए हैं। इतना ही नहीं शव से अंतडिय़ां बाहर तक आ गई हैं।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे कोढ़ा गैंग पर भी शक हो रहा है। कोढ़ा गैंग का आतंक लगातार बिहार में बढ़ रहा है।
ये एक ऐसा गैंग है जो उन घरों को शिकार बनाते हैं, जहां पर कम सदस्य रहते हैं और असानी से लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं।
पुलिस से इस कोढ़ा गैंग को लेकर कहा है कि दरभंगा जिले में पिछले पांच साल में 250 के करीब आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है ये गैंग। चेन स्नैचिंग, ठगी, सोने के जेवर साफ करने और बैंक लूटना इनका असल लक्ष्य रहता है।
हत्या के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। शव के पास तंबाकू के डिब्बे, 100 रुपये का नोट, ईयरबड, वैसलीन और टीवी का रिमोट, बीड़ी का बंडल और एक किताब मिली है। दीवारे तक खून से सनी हुई नजर आ रही है। अभी ये पता नहीं चल सका हत्या किसने की है।
हत्या क्यों हुई इसकी भी जानकारी नहीं है। हत्या के बाद की तस्वीरें काफी दर्दनाक है और शव का पेट फट गया है और अंतडिय़ां तक बाहर आ गई है। उनके ऊपर चाकू से कई वार किये गए है।
VIDEO | "It is not appropriate to comment now, let the evidences come. There are scars on body caused by sharp objects. A box was recovered. We are examining finger prints. No theft happened. No weapon was recovered," says SP (Rural) Darbhanga Kamya Mishra informing about the… pic.twitter.com/ctsXS08kf2
— Press Trust of India (@PTI_News) July 16, 2024