Friday - 12 January 2024 - 4:09 PM

क्या रूस ने यूक्रेन पर किया है हमला है? यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने तोड़ी चुप्पी

जुबिली स्पेशल डेस्क

बीते कुछ दिनों से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जैसे हालात पैदा हो गए है। आलम तो यह है कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला करता है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर ये खबर जोर पकड़ रही है कि रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया है।

लेकिन अब यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने अब इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि रूस ने अभी हमला नहीं किया है और अगले कुछ दिनों तक उम्मीद भी नहीं, लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है।

यूक्रेन के स्थानीय मीडिया से बातचीत में रेजनिकोव ने कहा कि आज इस घंटे तक रूस की तरफ से किसी भी तरह का हमला या सैनिकों का घुसपैठ यूक्रेन के किसी भी शहर में नहीं हुआ है। इसलिए मेरे विचार में ये कहना पूरी तरह से अनुचित है कि कल या परसों में रूस हमला हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि जोखिम कम है और किसी तरह का खतरा नहीं है।मैं याद दिलाना चाहूंगा कि यह खतरा 2013 से ही बना हुआ है। यूक्रेन के सैनिक हर खतरे से निपटने को तैयार हैं।

रूस का दावा है कि सेना की वृद्धि हमेशा सैन्य अभ्यास के लिए रही है और इससे यूक्रेन या किसी अन्य देश को कोई खतरा नहीं है, लेकिन शीत युद्ध के बाद से यूरोप में सबसे बड़ी सैन्य शक्ति के निर्माण के सवाल पर उसने किसी भी तरह का अन्य स्पष्टीकरण देने से इनकार कर दिया है। 

बता दे कि पिछले काफी समय से यूक्रेन पर संकट बना हुआ है। यूक्रेन पर रूस की सैन्य कार्रवाई की आशंका हर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस में भी तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है।

हालात इतने खराब हो चुके हैं कि यूक्रेन में रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस की ओर से सैन्य कार्रवाई के बढ़ते खतरों के मद्देनजर तुरंत देश छोडऩे के लिए पहले ही कहा था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com