गुजरात विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को कड़ी टक्कर देने के बाद कांग्रेस अब लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके गृह राज्य में घेरने की तैयारी कर रही है। इसके लिए राहुल गांधी और उनकी टीम खास रणनीति पर काम कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुतरात में पार्टी को और मजबूत करने के लिए कई छोटे दलों के साथ गठबंधन करने का प्लान बनाया है। सूत्रों की माने तो पाटीदार अनामत आंदोलन के जरिए चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल जल्दी ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। राज्य के जामनगर लोकसभा क्षेत्र से उनके आम चुनाव लड़ने की भी संभावना है।
कांग्रेस पार्टी के शीर्ष सूत्रों की माने तो हार्दिक पटेल 12 मार्च को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होने की संभावना है। पटेल अहमदाबाद में कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के समय पार्टी में शामिल होंगे। गौरतलब है कि जामनगर से भारतीय जनता पार्टी की नेता पूनमबेन मादम सांसद हैं।