Monday - 15 December 2025 - 5:52 PM

“हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी”

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उन्हें पक्ष-विपक्ष के नेताओं समेत देशवासी भी सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। भाजपा ने भी आज मोदी के बर्थ डे पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 71 साल के हो गए हैं और इस मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह ट्विटर पर पोस्ट किया, “हैप्पी बर्थ डे, मोदी जी।” राहुल गांधी के इस ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बड़े ही मजेदार कमेंट किए हैं।

प्रांजुल शर्माजी नाम के एक यूजर ने एक मीम पोस्ट किया जिस पर लिखा था- बोलने दे तकलीफ हुआ है बेचारे को।

यह भी पढ़ें :  कोरोना के नए मामले 30 हजार पार

यह भी पढ़ें :  ‘कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई तो कर लूंगा ब्रेकअप’

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार पर भड़के स्पीकर ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की विधानसभा

एक अन्य यूजर ने राहुल गांधी के पोस्ट पर एक चुटकुला पोस्ट किया जिसमें कांग्रेस पार्टी को लेकर कटाक्ष किया था।

वहीं एक और यूजर ने राहुल गांधी के छोटे बधाई संदेश देखकर शिकायत के लिहाज से कहा

बीजेपी की भव्य  तैयारी

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने 20 दिन के एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना बनाई है। इसे सेवा और समर्पण अभियान का नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान पहुंची अफगानिस्तान की जूनियर महिला फुटबॉल टीम

यह भी पढ़ें : नुसरत जहां के बच्चे का सामने आया बर्थ सर्टिफिकेट, पिता को लेकर सस्पेंस खत्म

यह भी पढ़ें :  आप का ऐलान-यूपी में सरकार बनी तो हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त

यह अभियान 7 अक्टूबर को खत्म होगा। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है। इस दौरान रिकॉर्ड 1.5 करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी है।

इसके साथ ही भाजपा इस दौरान प्रधानमंत्री के सार्वजनिक कार्यालय में दो दशक पूरा करने का भी जश्न मनाएगी। मोदी 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और पिछले सात साल से प्रधानमंत्री हैं। इतना ही नहीं, कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप भी लगेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com