Sunday - 7 January 2024 - 12:53 AM

दूध-घी की गंगा बहाने चले थे, यहां नमक-रोटी खाने को मजबूर बच्चे

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश में सरकार बनने पर दूध- घी की नदियां बहाने का दावा किया था। आज उसी प्रदेश के सरकारी स्कूल में बच्चे मिड डे मील के नाम पर सिर्फ नमक- रोटी खाने को मजबूर हैं।

ऐसी ही एक शर्मनाक तस्वीरें यूपी के मिर्जापुर जिले से सामने आई है। जहां बच्चों को मिड डे मील में सिर्फ नमक- रोटी परोसा जा रहा है। छात्रों द्वारा नमक रोटी खाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े: मिल गया ऐसा विभाग कि हो गयी किरकिरी

मिर्जापुर के प्राइमरी स्कूल में बच्चों को नमक- रोटी खिलाकर देश के भविष्य को तैयार किया जा रहा है। स्कूलों में चल रहे मिड डे मिल व्यवस्था की यह शर्मनाक तस्वीर अहरौरा स्थित ग्रामसभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय की है। जहां बच्चों को मिड डे मिल के नाम पर सिर्फ नमक रोटी परोसा गया। छात्र कर भी क्या सकते थे।

ये भी पढ़े: फेसबुक के जरिये पकड़ा गया फरार सईद अहमद

बड़े ही दुखी मन से किसी ने खाया तो किसी ने वैसे ही छोड़ दिया। ये तस्वीर देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश की है। जहां के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ हैं। जो न केवल प्रदेश से भ्रष्टाचार मिटाने की बात गला फाड़ फाड़कर करते हैं बल्कि प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने का भी दावा पेश करते हैं।

ये भी पढ़े: योगी मंत्रिमंडल के विस्तार से उजागर हुयीं भाजपा की अंदरूनी गुत्थियां

इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश में दूध- घी की गंगा बहाने की बात भरे मंच से कर चुके हैं। आज उसी प्रदेश में भ्रष्टाचार की ये तस्वीर कई सारे सवाल खड़े कर रही है। बच्चे दुखी मन से शायद यही पूछ रहे हैं कि हुजूर हमें आपका ये दूध- घी पच नहीं रहा है। हमारे गले के अंदर ये रोटियां उतर नहीं रही हैं।

बता दें कि इस स्कूल में लगभग 100 के करीब बच्चे हैं। टीचर भी स्वीकार करते है कि यहां लंबे समय से मिड डे मिल को लेकर दुव्र्यवस्था है। इसका स्थानीय लोग भी विरोध कर चुके हैं। मगर कोई नहीं सुनता है।

इसलिए व्यवस्था नहीं हो पाती तो मजबूरन बच्चों को यही खाना दिया जाता है। स्कूल के बच्चों की माने तो आज नमक- रोटी खाने को मिला है। इससे पहले नमक- भात भी खाने को मिला था।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि ‘मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है। ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है।’

नए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश द्विवेदी ने कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा है कि मिर्जापुर के इस मामले में कठोर कार्रवाई कर वे अपने काम की शुरुआत करेंगे। इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com