Saturday - 6 January 2024 - 4:19 PM

झारखंड में हैवानियत की हद पार

न्‍यूज डेस्‍क

झारखंड में एक बार फिर मानवता का खून कर नरसंहार किया गया है। डायन के संदेह में चार लोगों की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी है। गुमला जिले के सिसई प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर सिसकारी गांव में रविवार तड़के 3 बजे अपराधियों ने घर में घुसकर चार लोगों की गला काटकर हत्या कर दी। जिन लोगों की हत्या की गई है, उनमें 60 वर्षीय चापा उरांव, उसकी पत्नी पीरा उराईन सहित गांव के 2 अन्य लोग शामिल हैं।

हत्या की इस घटना को डायन-बिसाही से जोड़कर देखा जा  रहा है। बताया गया कि डायन के संदेह में करीब तीन बजे भोर में 10 से 12 लोगों ने चांपा उरांव के घर पर धावा बोल दिया। जबरन घर खुलवाकर घुसे अपराधियों ने यहां एक-एक कर चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वीभत्‍स वारदात की सूचना पाकर झारखंड पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार गुमला जिला के सिसई प्रखंड के नगल सिसकारी गांव में रविवार के भोर में तीन बजे डायन का आरोप लगाकर पहली बार नरसंहार को अंजाम दिया गया। घटना को लगभग एक दर्जन लोगें ने अंजाम दिया।

लाठी डंडे और धारदार हथियारों से लैस लोगों ने तीन घरों का दरवाजा खुलवाकर चार लोगों को अपने कब्जे में ले लिया और बाहर से सभी तीन घरों में ताला जड़ दिया। अगवा किए गए सभी लोगों को अपराधी गांव के किनारे ले गए। जहां पहले चारों लोगों की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई की गई।

अपराधियों ने वीभत्‍स घटना को अंजाम देते हुए धारदार हथियार से चारों का गला रेत दिया और दूसरे मानव अंगों को भी काट दिया गया। मृतकों में 60 वर्षीय सुन्ना उरांव, 69 साल के चापा उरांव, 60 साल की पीरा उराईन और फगनी उराईन शामिल हैं।

मृतक चापा की बेटी सिलवंती ने घटनास्थल पर पहुंचे बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार और सिसई पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी है। पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com