Monday - 8 January 2024 - 6:47 PM

राजस्थान के बाद अब गुजरात में 200 बच्चों ने तोड़ा दम, रूपानी ने साधी चुप्पी

स्पेशल डेस्क

राजकोट। राजस्थान के कोटा के बाद गुजरात के दो सरकारी अस्पतालों में लगभग 200 बच्चों के मौत की खबर है। इसके बाद से गुजरात में हड़कम्प मच गया है। जानकारी के मुताबिक गुजरात के राजकोट व अहमदाबाद के दो सरकारी अस्तपालों में बच्चों की मरने की खबर है लेकिन इस मामले में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने चुप्पी साध रखी है। दरअसल इस मामले एक रिपोर्ट सामने आई है। इसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़े: दिल्‍ली चुनाव भाजपा के लिए नाक की लड़ाई

सरकारी अस्पताल में शिशुओं की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में है। राजकोट और अहमदाबाद के सिविल अस्पतालों में बच्चों की मौत हुई है। इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुष्मिता देव ने ट्विटर इस मुद्दे को उठाया और एक पोस्ट लिखकर बीजेपी से सवाल पूछा है।

उन्होंने ट्विटर पर पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बीजेपी शासित गुजरात में बच्चों की मौत पर मौन रहेंगे। आगे लिखा है कि राजकोट के सिविल अस्पताल में 134 बच्चों की मौत हुई है। जबकि अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 85 बच्चों की मौत हुई है। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हर्षवर्धन अभी भी चुप रहेंगे। आशा है कि राष्ट्रीय मीडिया इस त्रासदी को उजागर करेगा।

ये भी पढ़े: बेहतर कानून व्यवस्था के दावे के बीच प्रयागराज में पांच लोगों की हत्या

बच्चों के लिए चिंता का विषय सलेक्टिव नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस ट्वीट में सांसद लॉकेट चटर्जी को भी टैग किया है। बता दें कि लॉकेट चटर्जी कोटा में एक अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर गठित पार्टी के चार सांसदों वाली समिति की सदस्य हैं।

ये भी पढ़े: दिल्‍ली की जनता को कौन कर रहा गुमराह

एक न्यूज एजेंसी की माने तो अस्पताल में दिसंबर के महीने में 111 बच्चें मौत की नींद सो गए थे। इतना ही नहीं दिसम्बर में 455 नवजात शिशुओं नवजात भर्ती कराया गया था लेकिन इसमें 85 बच्चों ने दम तोड़ दिया था। इन बच्चों की मौत का कारण किसी को नहीं पता है। अब देखना होगा सरकार इस पर क्या एक्शन लेती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com