Saturday - 13 January 2024 - 2:54 PM

Guiness World Record 2019: प्रयागराज में रोडवेड ने 510 शटल बसों को एक साथ चलवाकर बनाया रिकार्ड

कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में एक नई उपलब्धि दर्ज कि गई है। कुंभ मेला प्रशासन की ओर से पिछले दिनों 500 शटल बसों की एक साथ परेड कराने का एलान किया गया था। इसी के तहत गुरुवार को इन बसों की परेड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर सहसों से नवाबगंज के बीच कराई गई। इसके साथ प्रयागराज विश्व का एकमात्र ऐसा शहर बन गया, जहां 503 बसों की परेड एक साथ कराई गई। इसे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल भी किया गया।

इसकी घोषणा गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के मुख्य निर्णायक अधिकारी ऋषिनाथ ने की है। ऋषिनाथ ने कहा कि अभी तक यह कीर्तिमान 2010 से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पास था। तब यूएई ने 390 बसों की एक साथ परेड कराई थी। रोडवेज ने आठ किलोमीटर से अधिक दूरी में खड़ी 510 शटल बसों को एक साथ चलवाया। इनमें से सात बसें डिसक्वालीफाई कर दी गई और 503 बसों ने 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से 3.2 किलोमीटर की दूरी तय की।

परीक्षण करने के बाद दिन में तीन बजे मेला क्षेत्र स्थित इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के मुख्य निर्णायक अधिकारी ऋषिनाथ और उनकी टीम ने 503 बसों को एक साथ निर्धारित मानक के अनुसार संचालन पाए जाने पर नए विश्व कीर्तिमान की घोषणा की।  https://www.jubileepost.in

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com