Thursday - 11 January 2024 - 3:10 PM

यूपी में 30 करोड़ वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के दिशा- निर्देश जारी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने चालू वित्तीय वर्ष में निर्धारित 30 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य को पूरा करने के सिलसिले में मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये हैं।

मुख्य सचिव आर.के तिवारी की अध्यक्षता में सम्बन्धित सभी विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज यहां वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी।बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि वृक्षारोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे कर लिये जायें।

ये भी पढ़े: यूपी में WORLD के सबसे बड़े वैक्‍सीनेशन अभियान का एक जून से मंगल आगाज

ये भी पढ़े: यूपी में होगा सीरो सर्वे, 04 जून से लिए जाएंगे सैम्पल

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण के लिए भूमि का चयन, अग्रिम मृदा कार्य, अच्छी गुणवत्ता के पौधों की पर्याप्त उपलब्धता आदि अभी से ही सुनिश्चित कर लिया जाये।उन्होंने कहा कि जिलो में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठकें तत्काल आहूत की जायें, जिसमें वृक्षारोपण के लिए कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जाये।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला वृक्षारोपण समिति की साप्ताहिक बैठकें हों तथा सभी मण्डलायुक्त पाक्षिक बैठकें कर वृक्षारोपण की तैयारियों एवं प्रगति की नियमित समीक्षा अवश्य करें। उन्होंने कहा कि अगले सोमवार को वह स्वयं सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर वृक्षारोपण के लिए की गयी तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

ये भी पढ़े:यूपी पुलिस में दरोगा बनना चाहते हैं तो ऐसे करें आवेदन

ये भी पढ़े: मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय हुए रिटायर और बन गए ममता के मुख्य सलाहकार

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी गोवंश शेल्टर्स में भी वृक्षारोपण कराया जाये तथा जिलों की कार्ययोजना में इसे सम्मिलित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि वृक्षारोपण के सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश तत्काल सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को भेज दिये जायें।

उन्होंने कहा कि विगत के वर्षों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में यदि कहीं पर किसी प्रकार की कोई समस्या आयी हो तो उक्त प्रकार की समस्याओं का अभी से ही समय रहते समाधान कर लिया जाये ताकि इस वर्ष वृक्षारोपण निर्विघ्न एवं अच्छी तरह से सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने वृक्षारोपण स्थलों की जियो टैगिंग, वृक्षारोपण की फोटोग्राफी तथा जिलो में अंर्तविभागीय समन्वय के लिए जिलाधिकारी कार्यालय एवं डी.एफ.ओ. कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए पौधों की डिमाण्ड 15 जून तक डी.एफ.ओ. को उपलब्ध कराने को कहा।

इससे पूर्व बैठक में प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में 30 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है, जिसे विभिन्न विभागों को विभागवार लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं।

ये भी पढ़े:कोरोना टेस्टिंग किट खरीद में घोटाले का आरोप

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से माँगा नीतिगत दस्तावेज़

मुख्य रूप से वन विभाग 10.80 करोड़, ग्राम्य विकास 10.56 करोड़, कृषि विभाग 2.01 करोड़, उद्यान विभाग 1.33 करोड़, राजस्व एवं पर्यावरण प्रत्येक 1.20 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य दिया गया है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में वृहद वृक्षारोपण के लिए तैयारी की जा रही है।

बैठक में यह भी बताया गया कि वन विभाग की 1755 पौधशालाओं में 42 करोड़ पौधे उपलब्ध हैं। पिछले वर्ष 25 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 28 करोड़ वृक्षारोपण किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com