लखनऊ। मैन ऑफ द मैच सत्येंद्र (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी की बदौलत जीटीबी कानपुर लीजेंड्स ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में द दिल्ली कैफे को 34 रन (डीएलएस) से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर जीटीबी कानपुर लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 181 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज चेतन ने 43 गेंदों पर 9 चौके से 70 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं शेख मोहम्मद मुश्ताक ने 30 व कामरान अली ने 27 रन का योगदान किया। द दिल्ली कैफे से अनिल लाल ने 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। शाद खान ने 2 जबकि माइक ने 1 विकेट झटका।
जवाब में द दिल्ली कैफे 9 विकेट पर 147 रन ही बना सका। टीम ने 29 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह जमाली ने 24 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से उम्दा 48 रन बनाए। उनके अलावा अनिल लाल ने 28 व शाद खा ने 32 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
जीटीबी कानपुर लीजेंड्स से सत्येंद्र ने 4 ओवर में 29 रन देकर प्रतिद्वंद्वी टीम के पांच खिलाड़ियों को पवैलियन वापस भेजा। धमेंद्र यादव ने 2 जबकि अब्दुल रहमान व चेतन ने 1-1 विकेट चटकाए।