Saturday - 6 January 2024 - 9:08 AM

भगोड़े पूंजीपतियों की वापसी के लिए सरकारी खजाने से 200 करोड़ से अधिक हुए खर्च

जुबिली न्यूज डेस्क 

देश की राष्ट्रीय कृत बैंको  को  देश के उद्योगपतियों ने  चूना लगाकर  उन्हें तबाह करने की  एक सुनिश्चित योजना बना रखी है . इसी योजना के तहत पिछले  20 वर्षों में  इन बैंकों को  कमजोर करने की निरंतर कोशिश होती रही है ।  केंद्र सरकार भी इन बैंकों को बदनाम और बंद करके  इन  राष्ट्रीयकृत बैंकों की साख  खत्म करना चाहती है l कारपोरेट कंपनियों के निजी बैंकों को  बढ़ावा देना चाहती है ।

भारतीय  कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव  अतुल कुमार “अनजान” ने कहा है कि देश में आज लाखों- लाख बड़े- छोटे कल, कारखाने और निजी उद्यम से  चलने वाले छोटे बड़े दुकान राष्ट्रीयकृत बैंकों के ही आर्थिक सहयोग से खड़े हुए हैं और चल रहे हैं।  एमएसएमई जिसका जिक्र आजकल बहुत हो रहा है वह राष्ट्रीय कृत बैंकों की ही देन है । करोड़ों-करोड़ों लोग राष्ट्रीय कृत बैंकों के सहयोग राशि से खड़े हुए उद्योगों के चलते अपनी  रोजगार पाकर अपनी आजीविका चला रहे हैं l निजी बैंकों का योगदान अत्यंत ही कम है और उन की ब्याज दरें और कड़ी शर्तें साधारण लोगों के पहुंच के बाहर है . इस बात को मोदी सरकार को ध्यान में रखकर ही बैंकों एवं केंद्र सरकार के आर्थिक प्रतिष्ठानों पर चोट करनी चाहिए ।  क्योंकि इनके तबाह होने से करोड़ों करोड़ों लोग  बेरोजगार हो जाएंगे .

भाकपा नेता ने कहा कि बड़े-बड़े पूंजीपति, उद्योगपति अरबों रुपए लेकर देश छोड़कर भाग गए , सरकार चाहे किसी का हो उन्हें रोकने में असफल रही . ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में भागने वाले उद्योगपतियों में  विजय माल्या,मेहुल चौकसी , नीरव मोदी, निशांत मोदी का नाम मीडिया में चर्चा में है . इसके अतिरिक्त  पुष्पेश पाध्य ,आशीष  जोबनपुत्र , सनी कालरा, आरती हायजा, संजय कालरा, बरसा कालरा, सुधीर कालरा, जादिन  मेहता, उमेश बारीकी ,कमलेस बारीकी, निलेश पारेख, विनय मित्तल, एकवचन गढी, चेतन जयंतीलाल दारा, नितिन जयंतीलाल दारा, दीप्तिवन चेतन, साबिया शेठ, राजीव गोयल, अलका गोयल, ललित मोदी ,रितेश जैनी, हितेश नागेंद्र भाई पटेल ,मयूरी  बेहन पटेल, आशीष सुरेश भाई आदि कई नाम शामिल है। कुल मिलाकर 10 ट्रिलियन रुपए सरकारी राष्ट्रीय कृत बैंकों से सरकारों की कृपा से उनके अपनों ने उनके  कार्यकाल में चुराया।  उन्हीं की सहयोग से देश छोड़कर के भाग गए .

आज नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या को देश में लाने के लिए  देश की जनता की गाढ़ी कमाई के सरकारी खजाने से लगभग 200 करोड़ से अधिक कोर्ट- कचहरी में खर्च हो गए  जबकि अधिकांश भगोड़े  की पैरवी  कोर्ट में भी भारतीय जनता पार्टी से संबंधित वकील ही  वकालत कर रहे हैं।  मोदी जी ने कहा था कि” न् खाएंगे ना खाने देंगे ” इस मुहावरा का उल्टा चरितार्थ देखने को मिल रहा है।  जिन जिन बातों की चर्चा लोकलुभावन संबोधन में उन्होंने किया सीधा उसका उल्टा , देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है

यह भी पढ़ें :सचिन पायलट ने क्यों कहा-रीता बहुगुणा जोशी की मुझसे बात करने की हिम्मत नहीं

यह भी पढ़ें : मुकुल राय फिर से बने TMC का हिस्सा, ममता बोलीं-घर का लड़का घर वापस आया है

अतुल कुमार “अनजान” ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  एक श्वेत पत्र जारी करके  देश को यह बताना चाहिए  कि वाह जब प्रधानमंत्री बने थे तब देश पर कितना  परदेसी कर्जा था  और उस पर  कितना ब्याज दिया जाता था ।  विगत 7 वर्षों में उनके प्रधानमंत्री कॉल में देश पर कितना विदेशी कर्जा है और भारत कितना ब्याज प्रति वर्ष दे रहा है । इसके अतिरिक्त पारदर्शिता का यह भी तकाजा है  और उन्हें   देश को बताना चाहिए की “प्राइम मिनिस्टर केयर फंड” में  कितना पैसा आया और कहां खर्च हुआ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com