Monday - 22 January 2024 - 11:13 PM

सरकार को झटका, फरवरी में कम हुआ GST कलेक्शन

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र सरकार को जीएसटी कलेक्शन पर झटका लगा है। फरवरी में होने वाले जीएसटी कलेक्शन में सरकार को कुल 1.05 लाख करोड़ की कमाई हुई है, जबकि जनवरी में सरकार को 1.10 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ था।

पिछले साल फरवरी में ही कुल कर संग्रह 97,247 लाख करोड़ रुपए था, जो इस साल 8.35% बढ़कर 1.05 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया है। पिछले चार महीनों से जीएसटी कलेक्शन लगातार 1 लाख करोड़ के पार रहा है।

ये भी पढ़े: टीवी- घड़ी नहीं महिलाओं को है स्मार्टफोन की लत: रिपोर्ट

ये भी पढ़े: तेज प्रताप का ट्वीट : गांधी मैदान नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 1.05 लाख करोड़ रुपये के कुल कलेक्शन में CGST 20,569 करोड़ रुपये और SGST 27,348 करोड़ रुपए है। वहीं IGST संग्रह 48,503 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयात पर 20,745 करोड़ रुपए इकट्ठा और उपकर 8,947 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 1,040 करोड़ रुपये का विदेशी कर शामिल है।

वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि फरवरी, 2020 के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व में फरवरी, 2019 के दौरान राजस्व में 12% की वृद्धि देखी गई है। माल के आयात से लिए गए जीएसटी को ध्यान में रखते हुए, इस साल फरवरी के दौरान राजस्व की तुलना में फरवरी के दौरान कुल राजस्व में 8% की वृद्धि हुई है।

ये भी पढ़े: 25 मार्च से नए स्थान पर होंगे रामलला के दर्शन: चंपत राय

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com