30 साल पुराना मामला, अब विधायक जी के घर की होगी कुर्की

जुबिली ब्यूरो

अपनी ही सरकार में कुर्की की नोटिस मिलने के बाद कुशीनगर जिले के खड्डा से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी का माथा झन्ना गया है। पुलिस की कार्यशैली से नाराज विधायक का कहना है कि दो साल से विधायक हूं, पुलिस की तरफ से न तो समन की जानकारी है और न ही वारंट की।

यह था मामला

खड्डा के भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी वर्ष 1988 में गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र में स्थित भटौली डिग्री कालेज में बीए सेकेंड ईयर के स्टुडेंट थे। कालेज में छात्रसंघ के गठन की मांग को लेकर आंदोलन हुआ था जिसमें जटाशंकर भी शामिल थे। इस मामले में उनके खिलाफ बांसगांव थाने में सरकारी काम में बाधा, बलवा आदि के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। आंदोलन खत्म हुआ तो बात आयी-गयी हो गयी और जटाशंकर त्रिपाठी ने न तो जमानत करायी और न ही आगे मुकदमे पर ध्यान दिया।

पैतृक आवास पर चस्पा हुई कुर्की की नोटिस

सोमवार को गोरखपुर जिले की बांसगांव पुलिस ने उनके चतुर बंदुआरी स्थित पैतृक आवास पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दी। नोटिस के तहत विधायक जटाशंकर त्रिपाठी को एक माह के भीतर कोर्ट में सरेंडर करने की वार्निंग दी गयी है। कोर्ट में सरेंडर न करने की दशा में संपत्ति कुर्की करने का हवाला नोटिस में दिया गया है।
Radio_Prabhat

Syed Mohammad Abbas

Learn More →
English