Wednesday - 31 July 2024 - 9:38 PM

योगी के शहर में लॉकडाउन को मुंह चिढ़ा रहे हैं लोग !

स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। इतना ही नहीं योगी ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने के लिए कहा है लेकिन उन्हीं के शहर गोरखपुर में कुछ लोग पीएम के आदेश और योगी के प्रयासों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं।

दरअसन यहां पर कुछ लोगो ने खुलेआम लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ायी है। जानकारी के मुताबिक यहां पर बेतियाहाता मोहल्ले के सर्राफ अपार्टमेंट में एक पार्टी का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि मैदा कारोबारी अरुण अग्रवाल ने शादी की सालगिरह के अवसर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। पूरा मामला 15 अप्रैल का बताया जा रहा है।

इस पार्टी 60 लोग शामिल हुए थे। मामला तब प्रकाश में आया जब किसी ने इनकी पार्टी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसे वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आने के बाद वहां पर हडक़म्प मच गया।

इसके बाद वहां पर प्रशासनिक अफसर और पुलिस अधिकारी ने सख्त कदम उठाते हुए फौरन वहां पर पहुंचकर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने अपने घरों की बत्तियां बुझाकर छिप गए है।

हालांकि कैंट इंस्पेक्टर रवि राय ने इस सिलसिले में बर्थडे पार्टी का आयोजक अरुण अग्रवाल ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भरोसा जताया है।

मौके पर पहुंची पुलिस को वहां से कुर्सियों सहित कई सामान मिले और उसे कब्जे में ले लिया है। इस मामले में धारा 188, 269 और 270 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com