Thursday - 11 January 2024 - 7:46 AM

खुशखबरी : कोरोना के इलाज की मिली दवा

  • ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कोरोना के इलाज के लिए फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश की दवा
  •  भारतीय औषधि महानियंत्रक से इस दवा के निर्माण और मार्केटिंग की मिली अनुमति
  •  दवा चिकित्सक की सलाह पर 103 रुपये प्रति टैबलेट के दाम पर मिलेगी

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को एक अच्छी खबर सामने आई। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने कोविड-19 से मामूली रूप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एक दवा पेश किया है।

कंपनी ने कोविड 19 के मरीजों के इलाज के लिए एंटीवायरल दवा फेविपिराविर को फैबिफ्लू ब्रांड नाम से पेश किया है। शुक्रवार को ही ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने कहा था कि उसे भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीजीसीआई) से इस दवा के निर्माण और मार्केटिंग की अनुमति मिल गई। शनिवार को कंपनी ने यह जानकारी साझा की।

ये भी पढ़े : तो क्या चीन-भारत तनाव से पहले सुरक्षित थे चाइनीज ऐप?

ये भी पढ़े :  कोरोना काल में पर्यटन उद्योग का हाल

ये भी पढ़े :  भारतीय सैनिकों की हिरासत को लेकर चीन क्यों बोल रहा झूठ

कंपनी ने कहा कि फैबिफ्लू कोविड-19 के इलाज के लिए फेविपिराविर दवा है, जिसे मंजूरी मिली है। ग्लेमार्क फार्मास्युटिल्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, ‘यह मंजूरी ऐसे समय मिली है जबकि भारत में कोरोना वायरस के मामले पहले की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे हमारी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी दबाव में है।’

सल्दान्हा ने उम्मीद जताई कि फैबिफ्लू जैसे प्रभावी इलाज की उपलब्धता से इस दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।

हल्के पीड़ितों पर कारगर है यह दवा

ग्लेमार्क फार्मास्युटिल्स के चेयरमैन ग्लेन सल्दान्हा ने कहा कि क्लिनिकल परीक्षणों में फैबिफ्लू ने कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीड़ित मरीजों पर काफी अच्छे नतीजे दिखाए हैं। चूंकि यह खाने वाली दवा है जो इलाज का एक सुविधाजनक विकल्प है।

उन्होंने कहा कि कंपनी सरकार और चिकित्सा समुदाय के साथ मिलकर काम करेगी ताकि देशभर में मरीजों को यह दवा आसानी से उपलब्ध हो सके। यह दवा चिकित्सक की सलाह पर 103 रुपये प्रति टैबलेट के दाम पर मिलेगी।

ये भी पढ़े :  आखिर कब तक पति-पिता के हाथों मारी जाती रहेंगी ईरानी महिलाएं

ये भी पढ़े :   एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार ने शुरू की प्रकिया

ये भी पढ़े :  खेल जगत ने भी खोला चीन के खिलाफ मोर्चा

कैसे लेनी होगी खुराक

कंपनी के मुताबिक कोविड 19 के मामूली संक्रमण वाले मरीज को पहले दिन इसकी 1800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी। उसके बाद 14 दिन तक 800 एमजी की दो खुराक लेनी होगी।

ग्लेनमार्क फार्मा ने कहा कि मामूली संक्रमण वाले ऐसे मरीज जो मधुमेह या दिल की बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें भी यह दवा दी जा सकती है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 14,516 मामले सामने आए। अब देश में इस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या 3,95,048 हो गई है। यह महामारी अब तक 12,948 लोगों की जान ले चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com