Wednesday - 10 January 2024 - 12:51 PM

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इन ट्रेनों में भी मिलेगा बेडरोल, देखें लिस्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

ट्रेन में  यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने साथ चादर-तकिया ले जाने की ज़रूरत नहीं है। रेलवे ने कुछ और ट्रेनों में बेड रोल देना शुरू कर दिया है। इनमें भोपाल से गुजरने वाली कुछ ट्रेन भी शामिल हैं। कोरोना के कारण दो साल से ये सुविधा बंद कर दिया गया था।

कोरोना के हालात सामान्य होने पर रेलवे ने धीरे धीरे फिर से ट्रेनों में लिनेन यानि बेड रोल सुविधा शुरू कर दी है। अब उसने कुछ और ट्रेनों में चादर-तकिया,टॉवल और कंबल देना शुरू कर दिया है। जिन ट्रेनों में ये सुविधा शुरू की गयी उनमें भोपाल से गुजरने वाली कुशीनगर और गरीब रथ जैसी लंबी दूरी की प्रमुख गाड़ियां भी शामिल हैं।

इन ट्रेनों में बेड रोल शुरू

रेलवे की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 7 गाड़ियों के वातानुकूलित कोच में लिनेन आपूर्ति बहाल की गई है। इनमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जंक्शन स्टेशन से चल कर भोपाल के रास्ते जाने वाली गाड़ी सं. 22537/22538  कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 काशी एक्सप्रेस एवं 15065/15066 पनवेल एक्सप्रेस के साथ साथ गाड़ी संख्या 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों में बेड रोल देना शुरू कर दिया गया है।

ये भी पढ़े-BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संभाला कार्यभार, स्वागत में भगवामय हुआ लखनऊ

ये ट्रेन भी शामिल

इसके अलावा “शेड्यूल रन डेट” से गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली गाड़ी संख्या 15005/15006  देहरादून एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12535/12536 लखनऊ जंक्शन-रायपुर-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस एवं 12593/12594 लखनऊ जंक्शन-भोपाल-लखनऊ जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस में भी अब यात्रियों को चादर-तकिया-टॉवल और कंबल मिलने लगे हैं। दो साल पहले कोविड-19 संक्रमण के कारण गाड़ियों के वातानुकूलित कोचों में लिनेन देना बंद कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें-अखिलेश का भाजपा पर वार, कहा -‘डिवाइड एंड रूल‘ पर कर रही काम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com