Sunday - 7 January 2024 - 8:46 AM

अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना, चांदी हुई 51 हजारी

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। वैश्विक मंदी की आशंका में विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में जारी तेजी के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी पौने 5 साल की सबसे बड़ी एकदिनी तेजी के साथ 51 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार निकल गई तथा सोना अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। स्थानीय बाजार में चांदी आज 2,530 रुपए की छलांग लगाकर 51,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

ये भी पढ़े: आखिर क्यों ‘महिलाओं में बढ़ रहा शराब का चलन’… जाने पूरा सर्वे

ये 2 दिसंबर 2014 (2,700 रुपए) के बाद की सबसे बड़ी तेजी है। सोना भी 225 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 40,420 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

विदेशों में मंगलवार को चांदी पौने 5 प्रतिशत मजबूत हुई। बुधवार को भी सफेद धातु में मजबूती का क्रम जारी रहा। यह 0.03 डॉलर चढ़कर 19.28 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। आज कारोबार के दौरान एक समय यह 19.57 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंची जो सितंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है।

ये भी पढ़े: झूठी शान की खातिर भाई ने बहन की बल्ले से पीटकर ली जान

लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर गत दिवस एक प्रतिशत चढ़ने के बाद आज 7.50 डॉलर की गिरावट में 1,537.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 9.50 डॉलर की गिरावट में 1,546.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

ये भी पढ़े: तत्काल टिकट से रेलवे मालामाल, 4 साल में कमाए 25,000 करोड़

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक मंदी और अमेरिका तथा चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने की चिंता में निवेशक सुरक्षित धातु का रुख कर रहे हैं। हालांकि गत दिनो की तेजी के बाद आज मुनाफा वसूली होने से पीली धातु दबाव में रही।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com