Saturday - 6 January 2024 - 11:12 PM

तत्काल टिकट से रेलवे मालामाल, 4 साल में कमाए 25,000 करोड़

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के लिए तत्काल टिकट बुकिंग फायदे का सौदा साबित हो रहा है। दरअसल तत्काल टिकट बुक कराने वाले यात्रियों से रेलवे ने गत चार साल में 25,392 करोड़ रुपए की कमाई की है।

ये भी पढ़े: मकान के विवाद में महिला की पीट-पीटकर हत्या

ये जानकारी सूचना के अधिकार (RTI) के तहत मिली है। रेलवे ने 2016 से 2019 के बीच तत्काल कोटे से 21,530 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं 3,862 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय प्रीमियम तत्काल टिकटों से हुई है।

तत्काल टिकट बुकिंग सेवा 1997 में चुनिंदा रेलगाड़ियों में शुरू की गई थी। इसका मकसद अचानक यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधा देना था। 2004 में तत्काल टिकट बुकिंग सेवा का विस्तार पूरे देश में किया गया।

ये भी पढ़े: Yogi सरकार बनाएगी ‘खेलकूद नीति’, स्टेडियम में एंट्री होगी सख्त 

तत्काल टिकट के तहत द्वितीय श्रेणी में मूल किराए से 10 फीसदी अतिरिक्त वसूला जाता है जबकि बाकी अन्य श्रेणियों में यह राशि मूल किराए की 30 फीसदी है। हालांकि इस शुल्क में भी न्यूनतम और अधिकतम सीमा तय की गई है।

पिछले 4 साल में कमाई में बढ़ौतरी

प्रीमियम तत्काल सेवा 2014 में शुरू की गई थी और 50 फीसदी तत्काल कोटे की सीटों की बुकिंग इसके तहत डायनेमिक किराया प्रणाली (सीट उपलब्धता के आधार पर कीमत) से होती है।

मध्यप्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौर की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी पर रेलवे ने बताया कि 2016-17 में तत्काल टिकट से रेलवे को 6,672 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।

जो 2017-18 में बढ़कर 6,952 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया। रेलवे के मुताबिक तत्काल योजना अभी 2,677 रेलगाड़ियों में लागू है और कुल 11.57 सीटों में 1.71 लाख सीटों पर बुकिंग तत्काल कोटे के तहत होती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com