Tuesday - 30 July 2024 - 3:09 AM

गौतम गंभीर होंगे टीम इंडिया के चीफ कोच

जुबिली स्पेशल डेस्क

42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ले ली और अब गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए हैं। द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप की खिताबी जीत के बाद खत्म हो गया। विश्व कप विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज रहे गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया था। वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटर बने थे। गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था।

गंभीर को इंटरनेशनल या डोमेस्टिक लेवल पर कोचिंग का अनुभव नहीं है, वह 2 आईपीएल फ्रेंचाइजी में कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं। आईपीएल 2022 और 2023 में वे लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे, 2024 सीजन में केकेआर के साथ जुड़े।

गंभीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स में रहते पहले दोनों सीजन में टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। इस सीजन केकेआर को चैंपियन बनाया। गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप जीत और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीत का हिस्सा थे।

उन्होंने 2011 से 2017 तक सात आईपीएल सीजन के लिए केकेआर की कप्तानी की, और उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। बतौर कप्तान उन्होंने साल 2012 और 2014 में दो खिताब जीते।

2023 में वनडे वर्ल्ड कप के बाद द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था, टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के कारण उनका कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप तक बढ़ा दिया गया था।

द्रविड़ ने भारत को टी-20 में वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। 29 जून को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप जीता। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया 2023 में एशिया कप भी जीत चुकी है। भारत ने मेजबान श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com