Tuesday - 9 January 2024 - 11:47 PM

बलिया में मचा कोहराम, अब तक हीट स्ट्रोक से 73 की गई जान

जुबिली न्यूज डेस्क

बलिया. उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में भीषण गर्मी की वजह से हीट स्ट्रोक के चपेट में आने से अब तक करीब 73 लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को भी पांच मरीजों की मौत हुई. हालांकि प्रशासन की सतर्कता से हालात अब सुधर रहे हैं. सीएमएस एसके यादव ने बताया कि जिला अस्पताल को पीला हरा और लाल तीन जोन में बांटा गया है. इसके अलावा वार्डों में एसी और कूलर की व्यवस्था भी की जा रही है.

सीएमएस एसके यादव के मुताबिक लाल जोन में सीरियस मरीज को रखा जा रहा है, एसी की व्यवस्था की गई है. पीले जोन में कूलर की व्यवस्था की गई है. हरे जोन में चलते फिरते मरीजों के लिए रखा गया है. इसके अलावा 276 बेड की व्यवस्था की गई है, ताकि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उन्हें एडमिट किया जा सके.

ये भी पढ़ें-न्यूयॉर्क के इस आलीशान होटल में ठहरे है मोदी, देखकर हो जाएंगे हैरान

6 दिनों में 73 मरीजों की मौत

गौरतलब है कि पिछले 6 दिनों में बलिया जिला अस्पताल में 73 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग मौतों के पीछे हीट स्ट्रोक को वजह मान रहा है. हालांकि अब इस मुद्दे पर सियासत भी भी शुरू हो गई है. उधर विभाग का कहना है कि गर्मी बढ़ने और बिजली कौटती की वजह से भी मौत हो सकती है. हालांकि अधिकतर मरने वाले बुजुर्ग हैं, जो गंभीर बिमारियों से ग्रसित थे.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com