जुबिली स्पेशल डेस्क
क्ले कोर्ट के बादशाह और गत चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल ने रविवार को अमेरिका के सेबेस्टियन कोर्डा को एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में कोर्डा को 6-1, 6-1, 6-2 से क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
इससे पहले शुक्रवार को नडाल ने दमदार खेल प्रदर्शन करते हुए इटली के स्टेफानो ट्रेवेगलिया को लगातार सेटों में 6-1, 6-4, 6-0 से पराजित कर प्री-क्वार्टर फाइनल जगह बनायी थी।
विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी जोकोविच का शानदार फॉर्म जारी है और उन्होंने डेनियल इलाही गालान को ने 6-0 6-3 6-2 पछाड़कर अगले दौर में प्रवेश किया।
13वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के प्रयास में जुटे नडाल ने अब तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। फ्रेंच ओपन में खिताब से उनकी मेजर ट्रॉफियों की संख्या 20 हो जाएगी और वह रोजर फेडरर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच जाएंगे।