Wednesday - 10 January 2024 - 4:09 AM

डीडीसी चुनाव के दौरान घाटी में हमला करने आये पाकिस्तान के चार आतंकी ढेर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में इसी महीने के आखीर में होने वाले डीडीसी चुनाव पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. ख़ुफ़िया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को एलर्ट पर रहने को कहा है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकियों को मार गिराया था. यह चारों पाकिस्तान सीमा लांघकर भारत में घुसे थे. यह आतंकी एक ट्रक के ज़रिये कश्मीर जाने वाले थे लेकिन इसी बीच इसनकी मुठभेड़ हो गई और यह मारे गए.

जम्मू-कश्मीर के आईजी मुकुल सिंह का कहना है कि इन आतंकियों का इनपुट हमारे पास था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर पूरे इलाके में चौकसी बढ़ा दी थी. हमारी हर संदिग्ध व्यक्ति पर नज़र थी. उन्होंने बताया कि आज सुबह जब ट्रक को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर तो ट्रक रोकने के बाद फरार हो गया लेकिन ट्रक पर सवार आतंकी गोलियां चलाने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी मारे गए.

यह भी पढ़ें : हाफ़िज़ सईद को दस साल की सज़ा

यह भी पढ़ें : जीतन राम मांझी दिलाएंगे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ

यह भी पढ़ें : कोरोना काल में उत्तराखंड रोडवेज़ को सवा करोड़ रुपये रोज़ का घाटा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में 28 नवम्बर को डीडीसी चुनाव का पहला चरण है. आतंकी इसी चुनाव में बाधा डालने के प्रयास में हैं. फिलहाल तो सीमा पार से आये आतंकी मार गिराए गए हैं लेकिन पुलिस और सीआरपीएफ अभी एलर्ट पर हैं. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध वाहन को देखते ही उसकी छानबीन करने के आदेश दिए गए हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com