Saturday - 20 January 2024 - 4:00 AM

क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले चार गिरफ्तार

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी कर उनके बैंक खातों से पैसा ट्रान्सफर कर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार सदस्यों को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ की टीम ने क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी से उनके ओटीपी पूछकर पेटीएम/ मोबिक्विक/ बैंक खातों से पैसा ट्रान्सफर कर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों संजीत उर्फ संदीप, बलदेव, तपेशवर उर्फ राहुल चौधरी और गजेन्द्र उर्फ राहुल उर्फ राजवीर को गाजियाबाद के कविनगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया पकड़े गये ठगों के पास से तीन मोबाइल फोन, बैंक खाता धारकों, क्रेडिट कार्ड धारकों डेटा, कई बैंकों के कस्टमर से सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गये।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी कि क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी से उनके ओटीपी पूछकर पेटीएम/मोबिक्विक/ बैंक खातों से पैसा ट्रान्सफर करने वाले गिरोह के लोग बड़े पैमाने पर ठगी कर रहे है। गिरोह के लोग विशेष रूप से आर्मी और पैरो मिलैट्री फोर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे टारगेट करते है।

उन्होंने बताया कि गिरोह के पकड़ने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार मिश्रा और विनोद सिंह सिरोही के नेतृत्व मेें टीम का गठन कर अभिसूचना संकलन के लिए लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कल रात सूचना मिली थी कि क्रेडिट कार्ड धारकों से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सदस्य गाजियाबाद के कविनगर इलाके में बैंक डेटा का लेन- देन करने के लिए डायमंड फ्लाई ओवर के पास आने वाले हैं।

इस सूचना पर एसटीएफ की नोएडा टीम ने बताये गये स्थान पर पहुंचकर कर सोमवार रात करीब सवा 12 बजे चारों ठगों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपी संजीत उर्फ संदीप ने बताया कि वह पाचंवीं पास है और फूल बेचने का काम करता था। उसी के मोहल्ले में उत्सव से उसकी दोस्ती हो गयी।

उत्सव बैंक कस्टमर के एकाउण्ट से ठगी करके पैसा निकालने का काम पहले से कर रहा था और उसी से यह काम उसने ने सीखा तथा अपने मोहल्ले के दो दोस्त बलदेव और तपेश्वर उर्फ राहुल चौधरी को भी इस काम में जोड़ लिया।

बलदेव 9वीं पास है और वह हापुड़ में अपनी सिंह सिक्योरिटी सर्विस के नाम से कम्पनी चलाता था और इस गिरोह को सिम उपलब्ध कराता था, जिनका उपयोग कस्टमर को काॅल करने में किया जाता था। गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com