जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सोमनहल्ली मल्लैया कृष्णा का निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक़ एसएम कृष्णा की मौत हार्ट अटैक से हुई है. पिछले एक साल से उन्हें सांस लेने में समस्या आ रही थी, जिसकी वजह से वो कई बार अस्पताल गए.
एसएम कृष्णा 92 साल के थे. वो साल 1999 से 2004 तक कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे. कृष्णा भारत के विदेश मंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे. एसएम कृष्णा पहले कांग्रेस में रहे थे, इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हुए.
उन्हें भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है. उन्होंने अपना राजनीतिक करियर साल 1962 में शुरू किया, जब वो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कर्नाटक की मद्दुर सीट से चुनाव जीते थे.