Wednesday - 10 January 2024 - 11:49 AM

ममता को लगा एक और झटका, अब इस मंत्री ने दिया इस्तीफा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं मगर राज्य में सियासत अभी से तेज हो चुकी है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अपने नेताओं को एकजुट रखने में असफल हो रही है। एक-एक करके कई नेता ममता बनर्जी की पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।

ममता को ताजा झटका बंगाल सरकार में मंत्री रहे लक्ष्मी रतन शुक्ला ने दिया है। उन्होंने बंगाल के खेल राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वे पूर्व क्रिकेटर भी रहे हैं।

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन ने छोड़ा ममता का साथ, बंगाल के खेल मंत्री के पद  से दिया इस्तीफा - former cricketer laxmi ratan sports minister west bengal

लक्ष्मी रतन शुक्ला ने तृणमूल कांग्रेस के हावड़ा जिले के अध्यक्ष का पद भी छोड़ दिया है। हालांकि, वे टीएमसी के विधायक बने रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि उन्होंने राजनीति छोड़ने का मन बना लिया है।

बता दें कि शुक्ला भारत के लिए तीन वनडे खेल चुके हैं। इसके अलावा आईपीएल में भी वो कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति का रुख किया था और बंगाल के हावड़ा उत्तर से विधायक बने थे। इसके बाद ममता सरकार में उन्हें खेल और युवा मामलों के मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

ये भी पढ़ें: भूख की ये तस्वीर आपको रूला देगी…

ममता को फिर झटका: अब इस मंत्री ने दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले छोड़ा पार्टी  का साथ

बता दें कि पिछले महीने मिदनापुर में अमित शाह की रैली में टीएमएस, कांग्रेस और सीपीआईएम के 72 नेता बीजेपी में शामिल हुए थे। इस रैली में तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे शुभेंदु अधिकारी भी अमित शाह के साथ मंच में दिखे और भाजपा का दामन थाम लिया था।

इसके बाद उनके भाई सौमेन्दु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हो गए। अमित शाह ने मिदनापुर की रैली में बताया था कि एक साथ एक एमपी, नौ एमएलए, एक एक्स मिनिस्टर, एक एमओएस, 15 काउंसलर, 45 चेयरमैन और जिला पंचायत के दो अध्यक्ष पार्टी में शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें: अब इनको भी मिला पोस्टल बैलेट के जरिये वोट करने का अधिकार

विधायकों में शुभेंदु अधिकारी, तापसी मंडल, अशोक डिंडा, सुदीप मुखर्जी, सैकत पंजा, शीलभद्र दत्ता, दीपाली बिस्वास, शुक्र मुंडा, श्यामपदा मुखर्जी, विश्वजीत कुंडू और बंसारी मैती शामिल थे। इसके अलावा, पूर्व बर्द्धमान से टीएमसी सांसद सुनील मंडल और पूर्व सांसद दशरथ टिर्के भी बीजेपी में शामिल हुए थे।

चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ने अहम पद  छोड़ा - Suvendu adhikari senior leader of tmc quits key office may join bjp  rift in trinamool

पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग में बीजेपी जनवरी में अपने अभियान को और तेज करने जा रही है। माना जा रहा है कि कई और नेता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा 9 और 10 जनवरी को राज्य के दौरे पर रहेंगे, जबकि गृह मंत्री अमित शाह 30 और 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच अब बर्ड फ्लू का खौफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच चल रहे घमासान में जनवरी माह में बीजेपी तृणमूल में और सेंध लगाने की कोशिश करेगी। साथ ही अपने अभियान को नीचे तक पहुंचाने के लिए बड़े नेताओं के जरिए माहौल भी बना रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com