Saturday - 6 January 2024 - 7:28 PM

अच्छे भविष्य के लिए 12वीं के बाद करें पेट्रो केमिकल का कोर्स

न्यूज डेस्क

कभी कभी अभ्यर्थी इस बात से परेशान होता है कि वो 12वीं पास करने के बाद क्या करे। आइये हम आपका बताते है कि क्या करे जिससे अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सके। इसके लिए आपको पेट्रो केमिकल का क्षेत्र में जाना चाहिए। अच्छी सैलरी के साथ यह क्षेत्र काफी उत्तम माना जाता है।

इन दिनों पेट्रोलियम पदार्थों की उपयोगिता को देखते हुए इस क्षेत्र में करियर की संभावनाएं काफी बढ़ गई है। ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री एक ऐसी फील्ड है जहां खासतौर पर प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स कर सकते हैं।

मैकेनिकल का है स्कोप

बता दें कि इस क्षेत्र में पहले जियोलाजिस्ट की काफी मांग थी। लेकिन समय के साथ मैकेनिकल क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इस इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई। दरअसल करियर की अनेक संभावनाओं को देखते हुए पेट्रो केमिकल सेक्टर में प्रबंधन से लेकर इंजिनियरिंग तक के कोर्स शुरू हुए हैं। बता दें कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी जैसी कई बड़ी कंपनियां पेट्रो प्रोफेशनल्स को शानदार पैकेज पर नौकरियों के ऑफर दे रही है।

12 वीं पास कर सकते है कोर्स

इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कम से कम 12 वीं पास होना ही चाहिए। इसके साथ ही 12 वीं में भौतिक विज्ञान, गणित और रसायन विज्ञान से 50 % अंकों से पास करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।

वहीं दूसरी तरफ केमिकल और पेट्रोलियम इंजिनियरिंग में बीई और बीटेक कर चुके छात्र पेट्रोलियम इंजिनियरिंग में एमटेक के लिए आवेदन कर सकते हैं। मालूम हो कि पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी संबंधी एमएससी कोर्स में एडमिशन के लिए जियोलॉजी, पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, मैकेनिकल, पॉलिमर साइंस में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं।

क्या कोर्स करें

पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी ने बीबीए, एमबीए, एमटेक, बीटेक, एमएससी जैसे कोर्स की शुरूआत की हैं। यही नहीं इसके अलावा देश के चुनिंदा संस्थानों ने पेट्रोलियम के क्षेत्र में बीई, बीटेक, एमई, एमटेक, एमएससी और बीएससी जैसे कोर्स भी चल रहे हैं। मालूम हो कि ये सभी कोर्स पेट्रो केमिकल इंजिनियरिंग, पेट्रो टेक्नोलॅाजी गैस इंजिनियरिंग, पेट्रो मार्केटिंग व अन्य में शुरू किए गए हैं।

कहां से करें ये कोर्स

देशभर के कई संस्थान इसके लिए कोर्स करा रहे हैं। इन संस्थानों की सूची कुछ इस प्रकार है:

राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॅाजी, रायबरेली

लखनऊ यूनिवर्सिटी, लखनऊ

पंडित दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी, गांधीनगर

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

पूणे यूनिवर्सिटी

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com