Wednesday - 10 January 2024 - 8:17 AM

गोरखपुर से पकड़िए जेद्दा व रियाद के लिए फ्लाइट

न्यूज़ डेस्क

गोरखपुर एयरपोर्ट को हाइटेक बनाने और हर शहर के साथ विदेश से भी जोड़ने के लिए तेजी से काम हो रहा है। गोरखपुर और आस-पास के जिलों से अच्छी खासी आबादी सउदी अरब की राजधानी रियाद में जाकर कमाती है। साथ ही गोरखपुर से हज के लिए जेद्दा जाने वालों की भी अच्छी खासी संख्या है। अभी तक जेद्दा और रियाद जाने वाले लोगों को लखनऊ और दिल्ली में जाकर फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी। लेकिन अब स्पाइस जेट ने गोरखपुर से गल्फ कंट्री जाने वालों की मुश्किलें आसान कर दी हैं।

अब ऐसे पैसेंजर्स को गोरखपुर से ही गल्फ कंट्री की इन दोनों जगहों पर जा सकेंगे। स्पाइस जेट एयरलाइंस ने गोरखपुर समेत पूरे पूर्वाचल में पैसेंजर्स की संख्या देखकर ये कनेक्शन जोड़ा है। अब यहां से जेद्दा के लिए एक अगस्त और रियाद के लिए 15 अगस्त से डेली कनेक्टिंग फ्लाइट पकड़ी जा सकेगी।

रियाद कमाने जाते हैं काफी लोग

सउदी अरब की राजधानी रियाद में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती की अच्छी खासी आबादी कमाने जाती है। अभी तक रियाद जाने के लिए इन लोगों को लखनऊ या फिर दिल्ली जाकर फ्लाइट की सुविधा मिलती थी। वहीं, रियाद से वापस कमाकर लौटने पर सुरक्षा के लिए घरवाले भी दिल्ली या लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचकर अपने लोगों को रिसीव करते हैं। गोरखपुर से फ्लाइट का कनेक्शन जुड़ने के बाद इन लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इस दिन से होगी शुरूआत

एक अगस्त से जेद्दा के लिए गोरखपुर से मिलेगी स्पाइस जेट की फ्लाइट।  15 अगस्त से रियाद जाने के लिए मिलेगी स्पाइस जेट की फ्लाइट।

गोरखपुर-मुंबई-जेद्दा

15.10 पर गोरखपुर से चलेगी और रात 22.15 पर पहुंचेगी.

गोरखपुर-मुंबई-रियाद

3.10 पर गोरखपुर से चलेगी और रात में 11.10 पर पहुंचेगी.

अभी तक इन जगहों के लिए गोरखपुर से फ्लाइट

गोरखपुर- दिल्ली

गोरखपुर-हैदराबाद

गोरखपुर-कोलकाता

गोरखपुर- मुंबई

गोरखपुर -बंगलुरू

गोरखपुर-दिल्ली

फ्लाइट का समय

इंडिगो एयरलाइंस

एराइवल- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली- 11.10 सुबह

डिर्पाचर- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली-11.40 सुबह

एराइवल-बंगलुरू-गोरखपुर- बंगलुरू-1.45 रात

डिर्पाचर-बंगलुरू-गोरखपुर- बंगलुरू-2.15 रात

एराइवल-हैदराबाद-गोरखपुर-कोलकाता-12.05 रात

डिर्पाचर- हैदराबाद-गोरखपुर-कोलकाता- 12.35 रात

एराइवल- कोलकाता-गोरखपुर- हैदराबाद- 4.00 रात

डिर्पाचर- कोलकाता-गोरखपुर-हैदराबाद-4.30 रात

स्पाइस जेट एयरलाइंस

एराइवल-दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली- 12.55 रात

डिर्पाचर- दिल्ली-गोरखपुर- दिल्ली-1.25 रात
एराइवल- मुंबई -गोरखपुर- मुंबई- 2.30 रात

डिर्पाचर- मुंबई-गोरखपुर- मुंबई- 3.10 रात

एराइवल-मुंबई-गोरखपुर-मुंबई- 4.30 रात

डिर्पाचर- मुंबई-गोरखपुर- मुंबई- 5.00 रात

 

एयर इंडिया एयरलाइंस

एराइवल- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली- 3.20 रात

डिर्पाचर- दिल्ली-गोरखपुर-दिल्ली- 3.45 रात

 

इन  फ्लाईटों से  गल्फ कंट्री जाने वाले पैसेंजर्स की यहां अच्छी खासी संख्या है। इसे देखते हुए गोरखपुर से जेद्दा और रियाद के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा की गई है।

राहुल, यूपी सेल्स हेड, स्पाइस जेट

लखनऊ से जयपुर की फ्लाइट बंद

इसके अलावा लखनऊ से जयपुर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट पहली अगस्त से बंद हो रही है। इसके लिए एयरलाइंस ने टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है। सूत्रों की मानें तो इस फ्लाइट को दूसरे रूट पर चलाने की तैयारी है। अमौसी एयरपोर्ट से जयपुर जाने वाली फ्लाइट 6ई 451 अमौसी से शाम 4.30 बजे रवाना होकर एक घंटे 20 मिनट में शाम 5.50 बजे पहुंचती है।

जयपुर से लखनऊ आने वाली 6ई 454 विमान शाम 6.20 बजे उड़ान भरकर शाम 7.35 बजे अमौसी पहुंचता है। हालांकि, इस रूट पर अभी एयर इंडिया की फ्लाइट चल रही है। जयपुर से लखनऊ आने वाली एआई 9691 फ्लाइट सुबह 5.55 बजे चलकर सुबह 7.45 बजे अमौसी पहुंचती है। वहीं लखनऊ से जयपुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 9692 अमौसी से सुबह 8.10 बजे उड़ान भरती है और सुबह 9.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंच जाती है।

ये भी पढ़े: तेलुगु राजनीति के दिग्गज नेता जयपाल रेड्डी का हुआ निधन

गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ से कोच्चि व रायपुर की फ्लाइटें भी बंद की जा चुकी हैं। सूत्र बताते हैं कि रूट पर पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से ऐसा फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़े: लक्ष्मण झूला के बाद अब राम झूला के भी टूटे तार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com