क्राइम डेस्क
नोएडा फेज -2 थाना क्षेत्र में स्थित सैमसंग कंपनी के पांच कर्मचारियों को चार्जर चोरी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित ड्यूटी खत्म होने के बाद घर जाते समय मोबाइल चार्जर और अन्य सामान चोरी करके ले जाते थे। अब तक ये लोग इस तरह लाखों का सामान बाजार में बेच चुके हैं। सभी आरोपितों को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
थाना निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने गुरुवार को बताया कि कंपनी के मैनेजर विकास कुमार यादव ने बीते दिन थाने में तहरीर दी थी कि कंपनी के कुछ कर्मचारी मोबाइल का चार्जर चुराकर बाहर बेच देते हैं। तहरीर मिलने के बाद रात को कर्मचारियों की शिफ्ट खत्म होने के बाद पुलिस ने सैमसंग के ऑफिस पहुंचकर घर जा रहे सभी कर्मचारियों की तलाशी ली।
थाना निरीक्षक के अनुसार तलाशी में फैजाबाद निवासी अमित कुमार, औरंगाबाद बिहार निवासी चंदन, बालेश्वर उड़ीसा निवासी निरंजन, गाजीपुर निवासी सुनील यादव और नालंदा बिहार निवासी मारुति की जेब से दो लाख रुपये की कीमत के 300 मोबाइल चार्जर बरामद किये गये।
आरोपितों से पूछताछ करने पर उन्होंने लगभग दो महीने से चार्जर चोरी करके बाहर बेचने की बात स्वीकार की है। थाना निरीक्षक ने बताया कि आज आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।