मेलबर्न। कंगारुओं को उसके घर में हराने वाली टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। विश्व कप से पहले टीम इंडिया को एक बार फिर कंगारुओं के साथ दो-दो हाथ करना होगा। इस सीरीज में वही खिलाड़ी उतर रहे हैं जो विश्व कप में खेलते नजर आयेंगे। ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हल्के में नहीं लेगी लेकिन कंगारू कप्तान भी भारत से मुकाबला करने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि भारत जैसी दमदार टीम के खिलाफ उनके घर में खेलने के लिए आत्मविश्वास के साथ सतर्कता की जरूरत है। 24 फरवरी से वन डे सीरीज शुरू हो रही है।
इस सीरीज को विश्व कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है जहां टीम को दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय के बाद पांच एकदिवसीय मैच खेलने हैं। फिंच ने दौरा से पहले अपनी तैयारी को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने अपनी कप्तानी मेलबर्न रेनेगेड्स ने रविवार को मेलबर्न स्टार्स को 13 रन से हरा कर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) का खिताब जीता। इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि अगर आपने थोड़ी भी लापरवाही की तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। वे घरेलू परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम हैं। मुझे लगता है भारत के खिलाफ आपको पूरे आत्मविश्वास और स्पष्ट खेल योजना के साथ खेलना होगा। अब देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।