Saturday - 10 June 2023 - 2:20 PM

फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब फर्स्ट पोस्टर रिलीज, आंखो में काजल लगाते आए नजर अक्षय

laxmi_bomb

बॉलीवुड के एक्शन हीरों अक्षय कुमार आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। फर्स्ट लुक पोस्टर में अक्षय कुमार अपनी आंखो में काजल लगाते नजर आ रहे हैं। इस लुक को देखकर फिल्म में उनके कैरेक्टर को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

अक्षय कुमार ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। पोस्टर के जरिए अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट की भी जानकारी दी। बता दें, लक्ष्मी बॉम्ब 5 जून 2020 को सिनेमाघरों में उतरेगी।

https://twitter.com/akshaykumar/status/1129623007104835584

अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “Bringing you one bomb of a story, Laxmmi Bomb starring @kiaraaliaadvani & yours truly! Bursting in cinemas on 5th June,2020.”

उत्तराखंड: केदारनाथ की पवित्र गुफा में ध्यान पर बैठे पीएम मोदी

फिल्म में अमिताभ बच्चन फिल्म में ट्रांसजेंडर के भूत के रोल में नजर आएंगे। वही अक्षय के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगीं। इसके साथ ही फिल्म में तुषार कपूर और आर माधवन अहम रोल में दिखेंगे। लक्ष्मी बॉम्ब तमिल फिल्म कंचना की रीमेक है। तमिल फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया था और रिमेक फिल्म भी वही बना रहे हैं।

English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com