Sunday - 7 January 2024 - 2:32 AM

‘फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से’, विभाग ने क्यों किया ये ट्वीट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019-20 का आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। इस बीच आयकर विभाग ने एक बार फिर से लोगों के आयकर रिटर्न भरने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए एक खास ट्वीट किया है।

इस ट्वीट में आयकर विभाग ने कहा है कि ‘फाइल करो झट से, प्रोसेसिंग होगी पट से’। आमतौर पर आयकर रिटर्न वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद रिटर्न प्रोसेस होने में करीब 20 से 45 दिन तक लग जाते हैं लेकिन अब महज चंद दिनों में प्रोसेसिंग हो रही है।

ये भी पढ़े: राजनीतिक दलों के लिए इतना अहम क्यों हुआ उत्तर प्रदेश?

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के इस दांव में फंस चुकी हैं टीएमसी

ये भी पढ़े: आइये आपको मिलवाते सलमान खान की होने वाली हॉट भाभी से

ये भी पढ़े: कांग्रेस के दिग्गज मोतीलाल वोरा नहीं रहे

आईटीआर वेरिफिकेशन के बाद आयकर अधिनियम 1961 के तहत आयकर विभाग टैक्स की प्रोसेसिंग करता है और फिर प्रोसेसिंग पूरी होने पर उसका नोटिफिकेशन भेजता है। ये नोटिफिकेशन मोबाइल पर और ईमेल आईडी पर भेजा जाता है।

सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर यानी सीपीसी के जरिए हर आईटीआर को प्रोसेस किया जाता है, जिसमें करदाता की तरफ से दिए आंकड़ों की सीपीसी के पास पहले से मौजूद आंकड़ों से तुलना की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 30- 45 दिन तक का समय लग जाता है।

जान लें ये जानकारी
आयकर विभाग ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई बार आयकर रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाई है। अभी आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है, जिसके अब और आगे बढ़ने की उम्मीद कम है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया है तो अभी incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: मंदिर के बहाने चुनावी अभियान, एक तीर से दो शिकार करेगी वीएचपी

ये भी पढ़े: आजम खान को लेकर अखिलेश ने किया ये ट्वीट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com