लखनऊ। शमून मुर्तजा ने पांचवी जिला बाक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में अपने दमदार मुक्कों से अंश शर्मा को हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई। चौक स्टेडियम में शुक्रवार से चौक बाक्सिंग क्लब के तत्वावधान में शुरू इस प्रतियोगिता में करीब 100 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।
पहले दिन अनुज गौतम, जैद खान, शाश्वत, हर्ष और पारस यादव ने भी जीत दर्ज की। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वाडो खिलाड़ी व यूपी हैण्डबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सैयद रफत ने किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजन सचिव मोहम्मद नसीम ने किया। इस अवसर पर चौक स्टेडियम के इंचार्ज अश्वनी कुमार पाण्डेय, लखनऊ हैण्डबाल संघ के अध्यक्ष विनित बिसारिया, बाक्सिंब क्लब के मोहम्मद नासिर, वरिष्ठ बाक्सर व कोच सहदेव मौजूद रहे। आयोजन सचिव मोहम्मद नसीम ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को अन्य मुकाबले व पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैं
- 46 से 48 किलोग्राम वर्ग भर में शमून मुर्तजा ने अंश शर्मा को हराया।
- 32 से 34 किलोग्राम वर्ग भर में अनुज गौतम ने अतुल थारु को हराया।
- 69 से 75 किलोग्राम वर्ग भर में जैद खान ने राहुल कपूर को हराया।
- 32 से 34 किलोग्राम वर्ग भर में शाशवत मौर्या ने प्रियांशु वर्मा को हराया।
- 38 से 40 किलोग्राम वर्ग भर में हर्ष तिवारी ने सूजल कनौजिया को हराया।
- 60 से 63 किलोग्राम वर्ग भर में पारस यादव ने उज्जवल तिवारी को हराया।