Saturday - 6 January 2024 - 11:13 PM

महसूस होती ‘थकावट’ को कभी न करें अनदेखा, इस गंभीर बीमारी के हैं लक्षण

हेल्थ डेस्क

हमेशा शरीर में थकावट महसूस करना आलस का लक्षण नहीं बल्कि एक गंभीर बीमारी का लक्षण है। शरीर में दर्द और अकड़न महसूस होती है, हमेशा लेटे रहने का मन करता है और बहुत ज्यादा थकन महसूस होती है। आपके साथ भी ऐसा होता है तो सावधान हो जाइए।

व्यक्ति को लंबे समय तक थकावट महसूस होती है। आराम करने के बाद भी थकावट कम नहीं होती है। इस रोग के कारण कभी-कभी व्यक्ति रोजाना के कामों को भी ठीक से पूरा करने में असमर्थ होता है। इस बीमारी को क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम कहते हैं।

क्रोनिक फेटीग सिंड्रोम का इलाज आसान नहीं है। इसका मुख्या कारन है कि अन्य रोगों की तरह ही लक्ष्ण होने, रोग की पहचान करने के लिए किसी तरह के जांच की उपलब्धता ना होना और हर व्यक्ति में अलग लक्षणों के कारण उपचार में परेशानी होती है।

इस रोग के बहुत सारे लक्ष्ण अन्य रोगों की तरह ही होते हैं- जॉइंट पेन, ध्यान केन्द्रित करने में समस्या, निरंतर सिरदर्द, घबराहट, नींद ना आना, अवसाद, तनाव, चिंता और सहनशक्ति में कमी इस रोग के कुछ प्रमुख लक्ष्ण होते हैं।

ये भी पढ़ें :-ऑफिस हो या कॉलेज इस लुक से बने स्टाइलिश

हालांकि इस रोग के कुछ संभावित कारणों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है जैसे संक्रमण, कम रक्त चाप, पोषण में कमी और रोग प्रतिरोधी क्षमता में कमी। इस रोग का कोई विशेष उपचार उपलब्ध नहीं है। हालांकि, चिकित्सकों की मदद से इस रोग से होने वाली परेशानियां जैसे नींद आने में दिक्कत, अवसाद, दर्द और चिंता को दवाइयों की मदद से ठीक किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com