Wednesday - 10 January 2024 - 8:04 AM

किसान ने क्यों जाहिर की महाराष्ट्र सीएम बनने की इच्छा

न्यूज़ डेस्क

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम आ चुके है। करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी यहां बीजेपी और शिवसेना की ओर से सरकार गठन का रास्ता साफ नहीं हो पा रहा है। गठबंधन कर चुनाव लड़ी दोनों पार्टी के बीच सरकार बनाने और मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है।

ऐसे में एक किसान ने एक पत्र लिख कर सबको हैरानी में दाल दिया है। महाराष्ट्र के बीड जिले के एक किसान ने बीजेपी और शिवसेना के चल रहे मतभेदों को सुलझाने और अगली सरकार बनने तक खुद उसने सीएम बनने की इच्छा जाहिर की है। इसके लिए उसने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के नाम पत्र भी लिखा है और उसे बीड कलेक्टर को सौंपा है।

यहा के केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्‍णु गडाले ने कहा कि किसानों की समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं। लेकिन शिवसेना और बीजेपी सीएम पद का मुद्दा नहीं हल कर पा रही हैं।

उसने कहा कि महाराष्ट्र का किसान परेशानी में है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसलों को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही किसान कर्ज के बोझ तले दब गया है। लेकिन वहीं विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से शिवसेना और बीजेपी सीएम पद के मुद्दे को नहीं हल कर पा रही हैं।

इसके अलावा उन्होंने पत्र में लिखा कि इस समय किसान परेशान हैं, शिवसेना और बीजेपी सीएम पद का मुद्दा नहीं सुलझा पा रहे हैं। तो इस मसले के खत्म होने तक राज्यपाल मुझे सीएम बना दें। मैं किसानों की समस्या हल करूंगा और उन्हें न्याय दिलवा दूंगा।

बता दें कि 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के नतीजे आये थे. इनमे बीजपी-शिवसेना गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है. बीजपी 105 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं. शिवसेना, नई सरकार में 50-50 का फार्मूला लागू करने की मांग कर रही है. साथ ही सीएम पद के लिए ढाई-ढाई साल मौका दिए जाने की भी बात कही है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com