Sunday - 14 January 2024 - 9:47 AM

आखिर ट्वीटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा #युवराज_सिंह_माफी_मांगो

न्यूज़ डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व आलराउंडर युवराज के इंस्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवराज सिंह के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव चैट का वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो में युवराज सिंह ने एक जातिसूचक शब्द का उपयोग किया है।

इसके बाद ट्वीटर पर बीते रात से युवराज सिंह को एक हैश टैग ट्रेंड हो रहा है साथ ही #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड कर रहा है

बीते कुछ दिनों पहले रोहित शर्मा और युवराज सिंह के बीच इंस्टाग्राम पर एक लाइव चैट सेशन हुआ था। इस बीच रोहित और युवराज ने क्रिकेट, कोरोना वायरस और निजी लाइफ के साथ ही भारतीय क्रिकेटरों को लेकर काफी बातें शेयर की थी। लाइव चैट के दौरान टीम के अन्य खिलाड़ी कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल कमेंट कर रहे थे।

तभी युवी ने युजवेंद्र चहल का मजाक उड़ाते हुए एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल कर दिया। रोहित और युवी चहल के टिकटॉक वीडियो का मजाक बना रहे थे। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर युवराज सिंह का वीडियो वायरल होने लगा और लोग उनसे माफ़ी मांगने के लिए कहने लगे।

बता दें कि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट काफी शानदार रहा। उनका नाम भारत के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार है। खेल के साथ ही युवराज सिंह अपने हंसी-मजाक के लिए भी काफी मशहूर रहे हैं। जून 2019 में युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था।

ये भी पढ़े : …तो अब खिलाड़ियों का होगा मेडिकल टेस्ट

ये भी पढ़े : विराट ने किसको दिया अपनी कप्तानी का श्रेय

ये भी पढ़े : जोंटी की नजर में कौन है बेस्ट फील्डर?

ऑलराइउंडर युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 8701 रन और 111 विकेट लिए हैं। वहीं, उन्होंने 58 टी-20 मैचों में 136.66 की स्ट्राइक रेट से 1177 रन बनाए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com