Sunday - 7 January 2024 - 8:43 AM

‘कमर्शियल बैंकों को बंद किये जाने की बात झूठी’

न्यूज डेस्क

मंदी की वजह से लोग हलकान थे ही कि अब आरबीआई द्वारा पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक को अपने निगरानी में लेने और कई तरह के प्रतिबंध लगाने की वजह से लोग डरे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक 9 बैंकों के बंद होने का मैजेज वायरल हो रहा है जिसकी वजह से लोग और परेशान हैं।

लोगों की मेहनत की कमाई बैंकों में है और सोशल मीडिया में जो मैसेज दौड़ रहा है उसमें सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि आरबीआई जल्द ही नौ बैंकों को बंद वाला है।

जिन बैंकों के बंद करने की बात कही जा रही है उसमें कॉर्पोरेशन बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आंध्रा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।

इस वायरल मैसेज में लिखा है, ‘जिन लोगों के इन बैंकों में खाते हैं, वो जल्द से जल्द अपना पैसा निकाल लें और अन्य लोगों को सूचित करें।Ó लेकिन यह संदेश अफवाह है। खुद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आरबीआई ने इसकी पुष्टि की है।

आरबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह बात कही है। केंद्रीय बैंक ने अपने ट्वीट में कहा कि सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही कमर्शियल बैंकों को बंद किये जाने की बात झूठी है।

वहीं भारत सरकार के वित्त सचिव राजीव कुमार ने भी इस संबंध में एक ट्वीट किया है।

गौरतलब है कि हाल में उच्चतम न्यायालय ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए सरकार से दिशा-निर्देश बनाने को कहा है। अदालत का कहना है कि हालात बहुत खतरनाक मोड़ पर पहुंच गए हैं और अब सरकार को स्थिति में दखल देना ही होगा। उसने जवाब के लिए सरकार को तीन हफ्ते का समय दिया है।

यह भी पढ़ें :  ‘धूर्त मेहुल चोकसी को जल्द ही भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा’

यह भी पढ़ें :  आखिर इस नवजात को देखने के लिए क्यों उमड़ी भीड़

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com