जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई पुलिस ने कथित फेक टीआरपी (Fake TRP) केस में शनिवार को छह लोगों को समन भेजा है।
मुंबई पुलिस ने जिन्हें समन भेजा गया है, उनमें रिपब्लिक टीवी के सीईओ विकास खानचंदानी, सीओओ हर्ष भंडारी और प्रिया मुखर्जी, चैनल के डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम सिंह, हंसा रिसर्च ग्रुप के सीईओ प्रवीण निझारा और एक अन्य कर्मचारी शामिल है।
इन सभी लोगों को आज रविवार को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें : रिसर्च : कुंवारे और कम कमाने वाले पुरुषों में कोरोना का खतरा ज्यादा
यह भी पढ़ें : यूपी में इस दिन से खुलेंगे स्कूल
इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) मिलिंद भारम्बे ने कहा, “टीआरपी घोटाला मामले में वित्तीय एंगल की जांच के लिए कुछ नए समन जारी किए गए हैं। सभी लोगों को रविवार सुबह जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।”
वहीं इन सब आरोपों को खंडन करते हुए रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने शुक्रवार को चैनल की वेबसाइट पर एक वीडियो संदेश जारी किया था।
अपने वीडियो में अर्नव ने दावा किया है कि चैनल को सुशांत सिंह राजपूत मामले के कवरेज के लिए निशाना बनाया जा रहा है और कहा कि चैनल पुलिस पर मुकदमा करेगा।
मुंबई पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चैनल के डिस्ट्रीब्यूशन हेड घनश्याम सिंह को 9 अक्टूबर को समन जारी किए जाने के बाद दूसरी बार तलब किया गया था, जिसमें उन्होंने जवाब दिया कि वह 16 अक्टूबर तक शहर से बाहर थे। अब क्राइम ब्रांच के द्वारा 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे के लिए दूसरा समन जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें : पिता के गुजरने से चिराग का ये दांव पड़ा फीका
यह भी पढ़ें : रामविलास पासवान के निधन से बिहार चुनाव में कितना असर पड़ेगा
इससे पहले मुंबई पुलिस को रिपब्लिक टीवी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) शिवा सुंदरम ने एक चिट्ठी में बताया कि वह जांच में शामिल होने के लिए 14-15 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे । मुंबई पुलिस से यह भी कहा है कि वह रिट याचिका तक जांच में आगे न बढ़ें। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई की।
सुंदरम ने अपने पत्र में लिखा, “मैं 9 अक्टूबर, 2020 को आपके द्वारा जारी किए गए उपरोक्त सम्मन का उल्लेख करता हूं। मुझे एफआईआर में आपकी जांच के उद्देश्य से 10 अक्टूबर, 2020 को रात 11 बजे आपके कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। मैं उक्त जांच में सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करूंगा।” उन्होंने मुंबई पुलिस को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर रिट याचिका की सुनवाई तक जांच रोकने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें : ‘फाइव स्टार दलित नेता’ की छवि के सवाल पर क्या कहते थे रामविलास पासवान
यह भी पढ़ें : 51 साल में पहली बार होगा रामविलास पासवान के बिना बिहार में चुनाव
पत्र में कहा गया है, “आपको यह भी बताना चाहूंगा कि कुछ व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण मैं अगले कुछ दिनों के लिए मुंबई से बाहर यात्रा करने वाला हूं और इसके मुताबिक केवल 14-15 अक्टूबर, 2020 तक मुंबई में उपलब्ध रहूंगा।”