Thursday - 11 January 2024 - 8:32 AM

पहले शादी फिर हुस्न के जाल में फंसाया फिर कर दिया ये कांड

जुबिली स्पेशल डेस्क

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों लुटेरी दुल्हन का कहर लगातार देखने को मिल रहा है। हाल के दिनों में लुटेरी दुल्हन लगातार लोगों को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर लूटकर फरार हो जाती है।

ताजा मामला राजस्थान के सीकर जिले में देखने को मिला जब लुटेरी दुल्हन के नाम पर एक युवक को ठग के फरार हो गई। हालांकि पुलिस ने जब कड़ा एक्शन लिया तो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले से गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला सीकर जिले के दादिया पुलिस थाना इलाके का बताया जा रहा। लुटेरी दुल्हन शादी के महज 12 दिन बाद ही पति के घर से 16 तोला सोना और 75000 रुपये की नगदी लेकर फरार हो गई थी।

इतना ही नहीं पुलिस को जांच में पता चला है कि उसके तीन बच्चे है। इस संबंध में पिपराली इलाके के सुरेश कुमार शर्मा ने 29 मई को मामला दर्ज कराया था।

यह भी पढ़ें :  हनुमान चालीसा विवाद पर सीएम उद्धव की चेतावनी, कहा-दादागिरी मत…

यह भी पढ़ें :  झारखंड: पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री सोरेन पर लगाया ये बड़ा आरोप

यह भी पढ़ें :   मस्जिद के इमाम और मन्दिर के पुजारी ने पेश कर दी एक बड़ी मिसाल 

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गगनदीप को आखिकार गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में उसने बताया कि वो श्रीगंगानगर की रहने वाली है।

यह भी पढ़ें :  क्या हार्दिक पटेल ने ओढ़ ली है भगवा शॉल?

यह भी पढ़ें :  कोरोना : एक हफ्ते में दोगुने हुए मरीज, इन राज्यों में बढ़ रहे मामले

यह भी पढ़ें : पहली बार दुनिया का रक्षा खर्च 20 खरब डॉलर पार

थानाधिकारी ने बताया कि सुरेश ने बीते 15 मई को दलाल के मार्फत गगनदीप से शादी की थी। दलाल ने 53 हजार रुपये पर खाते में डलवाये. बाद में 23 हजार रुपये नगद लिये थे। कुल मिलाकर इस तरह का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इससे पहले भी इस तरह के केस सामने आते रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com