Thursday - 11 January 2024 - 2:38 AM

विश्वास की खरी-खरी, कहा-सांस ही तो मांगी थी, कौन सा राफेल मांगा था

जुबिली न्यूज डेस्क

‘ये बेशर्म जो बताते हैं कि हमने ऐसे व्यवस्था बना दी, हमने ऐसे अस्पताल बना दिए, लेकिन जब इनके घरवाले बीमार हुए तब ये सरकारी अस्पताल में नहीं, बल्कि मेदांता में लेटे, मैक्स में लेटे, फोर्टिस में लेटे। उन्हें लेटते हुए शर्म नहीं आती।’

यह बातें देश के मशहूर कवि कुमार विश्वास ने कही। वह एक चैनल के डिवेट प्रोग्राम में बतौर वक्ता शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में विश्वास ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

देश में कोरोना की दूसरी लहर का तांडव थमता नजर नहीं आ रहा है। हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। इसमें कुछ मौते कोरोना की वजह से हो रही है लेकिन ज्यादातर मौते सरकार की नाकामी की वजह से हो रही है। लोग वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाई और इंजेक्शन न मिलने की वजह से मर रहे है।

ये भी पढ़े:  इंग्लैंड दौरे के लिए ये होगी महिला भारतीय टीम

एक ओर सरकार दावा कर रही है कि देश में ऑक्सीजन की किल्लत नहीं है तो वहीं देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें सामने आ रही हैं।

कुछ दिनों पहले तक दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मौत की खबरें सामने आ रही थीं और अब आंध्र प्रदेश और गोवा आदि जगहों से भी ऑक्सीजन की भारी किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं जहां ऑक्सीजन न मिलने से लोग दम तोड़ रहे हैं।

इस संकट की घड़ी में जहां ड्रग माफिया सक्रिय हो गए है तो वहीं आम से खास लोग भी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं। हिंदी के मशहूर कवि कुमार विश्वास ऐसे में गांव के लोगों की मदद कर रहे हैं तो साथ ही वह मोदी सरकार को वर्तमान हालात के लिए खरी- खोटी भी सुनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

ये भी पढ़े:  गंगा में बहते शवों को लेकर लालू यादव ने क्या कहा?  

ये भी पढ़े:   दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक शुरु, कोरोना मरीजों को दो… 

इसी कड़ी में न्यूज 18 के कार्यक्रम ‘देश को जवाब दो’  पर बोलते हुए विश्वास का गुस्सा केंद्र सरकार पर फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि भारत के लोग ऑक्सीजन मांग रहे हैं, इन्होंने राफेल नहीं मांगा था।

विश्वास ने शिक्षा व्यवस्था पर भी चोट किया। उन्होंने कहा कि नेता कहते हैं कि शिक्षा व्यवस्था सुधर गई है तो उनके बच्चे महंगे स्कूलों में क्यों जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘कहते हैं हमने स्कूल बना दिया और उनके बच्चे पढ़ते हैं डीपीएस में। किसको बेवकूफ बना रहे हैं। इस देश के लोग उन लोगों की पहचानें।’

ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन : भारत में जल्द आएगा स्पूतनिक V का लाइट वर्जन

ये भी पढ़े:   कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में चार हजार से अधिक की मौत

विश्वास ने आगे कहा, ‘रात को चीखें सोने नहीं देती। रात को फोन आता है कि बस बचा लीजिए। मुझे लगता है कि मेरे हाथ में होता तो पता नहीं क्या दे देता उनको। और वो लोग क्या मांग रहे थे तुमसे? सांस मांग रहे थे भाई साहब, ऑक्सीजन मांग रहे थे। तुमसे कौन सा उन्होंने क्रायोजेनिक इंजन मांगा था, तुमसे कौन सा आकाश में उडऩे वाला राफेल मांगा था। और तुमने वहीं नहीं दिया, कैसे बेशर्म लोग हैं!’

विश्वास ने यह भी कहा कि ये जो नेता है ये हमारे घरों से ही आते हैं इसलिए लोगों को सुधारना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘मैं हाथ जोड़ कर नेताओं से निवेदन करता हूं कि गांवों को बचा लीजिए। जिन्हें हमने वोट दिया, टैक्स दिया, उन्होंने हमारा आत्मविश्वास तोड़ा और ये जो उन्होंने छला है, उसका हिसाब ईश्वर लेगा।

साथ में उन्होंने ये भी कहा कि मुझे लगता नहीं कि मतदाता इन नेताओं सेहिसाब लेगा। वह तो अभी भी हिंदू मुस्लिम में उलझा हुआ है।

ये भी पढ़े: भारत में कोरोना की स्थिति बेहद चिंताजनक : WHO 

ये भी पढ़े:  भारत ने कोविशील्ड वैक्सीन डोज का गैप बढ़ाया तो ब्रिटेन ने घटाया

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com