Wednesday - 17 January 2024 - 4:54 AM

खेलने को मिला तो खिल उठे चेहरे…

  • राज्य हौसला स्पेशल गेम की शुरुआत 

लखनऊ। अव्यांश, आरुषी, कार्तिक, युवराज, श्रेयांशी जैसे सैकड़ों स्पेशल बच्चों ने जब केडी सिंह बाबू में रोलर स्केटिंग में पदक जीते तो उनके चेहरों की खिलखिलाहट देखते ही बन रही थी।

कोई पदक लेकर झूम रहा था तो कोई संगीत पर झूमकर नाच रहा था। यही नहीं इक्षा पटेल, पल्लव मेहरोत्रो, अमित श्रीवास्तव, हामिद, अली जैसे खिलाड़ियों ने अर्जुन पुरस्कार विजेत गुलाब चंद और अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक शिव कुमार यादव की अगुवाई में जलती मशाल को लेकर स्टेडियम का चक्कर लगाकर जब उसे मुख्य अतिथि विधायक राजेश्वर सिंह को सौंपा तो पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

कोरोना के दो साल बाद केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सोमवार को स्पेशल बच्चों के साहस स्पोर्ट्स छठे हौसला स्पेशल ओलंपिक की शुरुआत सोमवार को हुई। रंगारंग भव्य समारोह में इण्डियन आइडल फेम गायक कुलदीप सिंह चौहान ने अपने जोशीले गीतों से पूरे स्टेडियम में जोश भर दिया।

इस मौके पर विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि पैरा और स्पेशल बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए वह हर संभव मदद करेंगे। स्पेशल बच्चों को खेल का प्रशिक्षण देने के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना के लिए वह प्रयास करेंगे।

उन्होंने बंथरा के दादूपुर स्थित बाबा विनायक सिंह स्टेडियम के विकास के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।आयोजन सचिव डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में एथलेटिक्स, बोची, रोलर स्केटिंग और पावरलिफ्टिंग की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। मंगलवार को भी प्रतियोगिताएं जारी रहेंगी। अपर मुख्य सचिव खेल डा. नवनीत सहगल पुरस्कार वितरण करेंगे।

इन संस्थाओं के बच्चे ले रहे हैं हिस्सा

सेंट अलफोंसा आगरा, बाबा सुंदर सिंह संस्थान बहराइच, प्रेरणा कानपुर, लखनऊ के पायसम, स्टडी हाल दोस्ती, बचपन डे केयर, चेतना, सक्षम, आशा आवा, आशा ज्योति, नवदीप, समृद्धि, आटिज्म, क्राइस्ट चर्च, सीमा सेवा संस्थान, रेनबो, आई सपोर्ट, सोनल डे केयर आदि संस्थानों के करीब 600 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं ।

ये अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे मौजूद

हौसला खेलों में खिलाड़ियों की हौसला बढ़ाने के लिए अर्जुन पुरस्कार विजेता एथलीट गुलाब चंद, अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक शिव कुमार यादव, सीआरसी के निदेशक डा. रमेश पाण्डेय, साहस स्पोर्ट्स ट्रस्ट की चीफ ट्रस्टी डा. सुधा बाजपेई, राष्ट्रीय तैराक नरेंद्र सिंह चौहान, लक्ष्मण पुरस्कार विजेता वेटलिफ्टर ललित कुमार पटेल, पूर्व अपर शिक्षा निदेशक बेसिक ललिता प्रदीप, सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी निशा मिश्रा, उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के रजिस्ट्रार कर्नल यूपी सिंह, राष्ट्रीय वेटलिफ्टर संजीव कुमार गोंसाईं, जैसी हस्तियां मौजूद रहीं। इनके अलावा स्पेशल ओलंपिक एवं स्पेशल अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के पदक विजेता पल्लव शर्मा, अली, हामिद, अमित श्रीवास्तव जैसे खिलाड़ी भी मौजूद रहे।इस मौके पर उपस्थित थे।

पहले दिन के परिणाम-

  • आठ वर्ष के कम- रोलर स्केटिंग (30 मीटर) – स्वर्ण- अव्यांश (स्टडी हाल), रजत- जयंत खान, कांस्य- अयान खान।
  • 8-11 वर्ष, रोलर स्कटिंग-( 30 मीटर)- स्वर्ण- अर्श मिश्रा, रजत- रुद्राक्ष सिंह, कांस्य- आर्या पल्लव (सभी स्टडी हाल)
  • 8-11 वर्ष रोलर स्केटिंग (100मीटर)- स्वर्ण- यश जैन, रजत- कार्तिक मणि, कांस्य- आरुष माथुर (क्राइस्ट चर्च)।
  • 12-15 वर्ष रोलर स्केटिंग (50 मीटर)- स्वर्ण- मृत्युंजय कुमार (स्टडीहाल), रजत- युवराज सिंह (स्टडी हाल), कांस्य- देव राठौर (सेंट अल्फोंसा, आगरा)।
  • 12-15 वर्ष रोलर स्केटिंग (100 मीटर)- स्वर्ण- प्रत्यूष मिश्र ( स्टडी हाल), रजत- सात्विक खण्डूरी (स्टडी हाल), कांस्य- निखिल कुमार (सेंट अल्फोंसा, आगरा)।
  • 16-21 वर्ष रोलर स्केटिंग(100 मीटर)- स्वर्ण- श्रेयांश ओझा (स्टडी हाल), रजत- हर्षित कक्कड़ (सेंट अल्फोंसा, अगरा), कांस्य- ओजस्विन धामी (आशा ज्योति)।
  • 12-15 वर्ष बालिका- स्वर्ण- निष्ठा जैन ( सेंट अल्फोंसा आगरा), रजत- वाणी जैन (स्टडी हाल), कांस्य- शिखा रानी (आशा आवा)
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com