Wednesday - 31 July 2024 - 1:29 AM

बैंकिंग सेक्टर बदहाल , मगर एक्जिम बैंक ने कमाया तगड़ा मुनाफा

न्यूज़ डेस्क

मुंबई। भारतीय निर्यात-आयात एक्जिम बैंक को वित्तीय वर्ष 2018-19 में 82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक के प्रबंध निदेशक डेविड रसक्विन्हा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में बैंक को नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा, वर्ष 2018-19 में सभी प्रावधान करने और सतर्कतापूर्ण कदम उठाने के कारण बैंक को लाभ हुआ।

वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 11,678 करोड़ रुपये पर आ गयीं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 11,976 करोड़ रुपये रही थीं। वित्त वर्ष के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 4,028 करोड़ रुपये से घटकर 2,288 करोड़ रुपये पर आ गया।

उन्होंने कहा कि बैंक ने भारत में परियोजना निर्यातों को बढ़ावा देने के लिए अपनी वाणिज्यक ऋण योजना के अंतर्गत कुल 4895 करोड़ रुपये के ऋण और गारंटियां जारी की है इसके अंतर्गत 23500 करोड़ रुपये के ठेका को सहयोग प्रदान किया गया है। बैंक ने थाईलैंड, यूएई, यूएसए जैसे देशों और अफ्रीका के 14 देशों में परियोजना निर्यात को सहयोग प्रदान किया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com