Tuesday - 9 January 2024 - 5:19 PM

मेरठ और अयोध्या में कुछ जगहों पर EVM खराब, जानिए हालात

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत राज्य के 38 जिलों में बृहस्पतिवार को मतदान जारी है. 11 मई को प्रदेश के मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, कानपुर देहात तथा अमेठी समेत 38 जिलों में सुबह सात बजते ही वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई, वोट शाम छह बजे तक डाले जाएंगे.

 निकाय चुनाव में मतदान जारी

शाहजहांपुर में शांतिपूर्ण ढंग से निकाय चुनाव में मतदान जारी है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने डॉ एम लाल मेमोरियल स्कूल में स्थित पोलिंग बूथ पर जाकर अपना मतदान किया.

अयोध्या में EVM मशीन बंद

अयोध्या के हनुमत संस्कृत पाठशाला मतदान केंद्र के बूथ संख्या 203 पर ईवीएम ने फिर से काम करना शुरू कर दिया है. बूथ संख्या 200 पर अभी भी ईवीएम मशीन बंद है, जबकि मतदान शुरू हुए 1 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है. इसके साथ ही मतदान केंद्र पर लाइट की भी व्यवस्था नहीं है.

विभिन्न शहरों के विधायक और मेयर प्रत्याशियों ने डाले वोट

मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने वोट कास्ट किया. मेरठ मेयर पद की सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट दिया. इसी तरह से. सरधना विधायक अतुल प्रधान और सपा प्रत्याशी सीमा प्रधान ने भी वोट डाला.

ये भी पढ़ें-सुंदरम त्रिपाठी के कमाल से मेगा ट्रेंड्स खिताबी होड़ में

मेरठ में कुछ जगहों पर EVM खराब

मेरठ के नंगलाताशी और मलियाना पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की सूचना है. दोनों ही स्थानों पर ईवीएम बदलने की कवायद जारी है. मेरठ के नंगलाबट्टू पोलिंग बूथ की ईवीएम मशीन बदली गई. वार्ड 62 के पोलिंग बूथ 739 में भी ईवीएम बदली गई.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com